नई दिल्ली. कटारिया इंडस्ट्रीज इसी साल जुलाई में 96 रुपये के इश्यू प्राइस पर अपना आईपीओ लेकर आई थी. इस शेयर की लिस्टिंग इसके इश्यू प्राइस से लगभग डबल यानी 182 रुपये पर हुई था. जिन भी लोगों को आईपीओ में इसके शेयर अलॉट हुए उन्हें अब तक 116 परसेंट का रिटर्न मिल चुका है. वहीं, लिस्टिंग के समय भी अगर किसी ने इसमें पैसा लगाया होगा तो उसे 14 परसेंट का मुनाफा मिल चुका होगा.
90 फीसदी के मुनाफे पर लिस्ट हुआ ये शेयर बहुत जल्द ही 247 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. स्टॉक ने यह स्तर अगस्त में हासिल किया. हालांकि, इसके बाद शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. आज यह शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 202 रुपये पर बंद हुआ. इस स्टॉक का अब तक का सबसे निचला स्तर 167.65 रुपये है. कटारिया इंडस्ट्रीज का शेयर एनएसई के एसएमई इंडेक्स पर लिस्टेड है.
IPO को जबरदस्त प्रतिक्रिया, 394 गुना सब्सक्रिप्शन
कटारिया इंडस्ट्रीज के SME IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. 54.58 करोड़ रुपये के इस IPO को 16 से 19 जुलाई 2024 के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था, और 24 जुलाई 2024 को यह NSE SME प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध हुआ था. IPO की कीमत 91 से 96 रुपये प्रति शेयर के बीच रखी गई थी. इसे तीन दिनों के सब्सक्रिप्शन विंडो में कुल 393.87 गुना सब्सक्राइब किया गया था. निवेशकों ने कुल 148.86 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि कंपनी ने केवल 37.79 लाख शेयरों की पेशकश की गई थी. रिटेल निवेशकों के लिए यह 274.61 गुना सब्सक्राइब हुआ, वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए 970.17 गुना सब्सक्राइब हुआ. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के बीच भी अच्छी मांग देखी गई, जिसमें यह 171.04 गुना सब्सक्राइब हुआ.
क्या करती है कंपनी
कटारिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड एलआरपीसी (एचटी) स्ट्रैंड्स और विभिन्न अन्य स्टील वायर, पीटी एंकरिज, शीथिंग डक्ट्स और एल्युमिनियम कंडक्टर्स के निर्माण में अग्रणी कंपनियों में से एक है. कंपनी विंड पावर जनरेशन में भी शामिल है, जिसका उपयोग अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाता है. कंपनी सड़कें, पुल, रेलवे, एटॉमिक रिएक्टर्स, एलएनजी टैंक, पावर ट्रांसमिशन लाइन्स, हाई-राइज बिल्डिंग्स, मेट्रो और फ्लाईओवर निर्माण में कार्यरत है. इसका बिजनेस देश के साथ विदेशों में भी फैला हुआ है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Multibagger stock, Share market
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 17:20 IST