धनतेरस पर घर लाए जेवरात! धड़ाम से गिर गए सोने-चांदी के भाव, जयपुर में ये है आज का भाव

जयपुर:- सोना और चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. दोनों कीमती धातुएं सबसे महंगे दामों पर बिक रही हैं. आज फिर सोना और चांदी के भाव बदले हैं, आज इनके भावों में गिरावट आई है. अगर आप आज सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार जयपुर में इनका रेट जरूर जान लें. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार, आज 25 अक्टूबर को फिर सोना-चांदी के दामों में परिवर्तन आए हैं.

चांदी 2000 और सोना 500 रुपए सस्ता
लगातार तेजी पर सवार सोना और चांदी ने फिर नया कीर्तिमान रचा है. आज सोना और चांदी में गिरावट दर्ज की गई है. जयपुर सर्राफा बाजार में शुद्ध सोने में 500 रुपए की गिरावट आई है, अब इसके भाव 80,300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. इसके अलावा जेवराती सोना भी 500 रुपए नीचे गिरा है. अब इसके भाव 75,100 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों से रॉकेट बने चांदी के भाव आज धड़ाम से नीचे गिरे हैं. हालांकि अभी भी यह 1 लाख पर ही है. आज चांदी के भावों में 2000 रुपए की गिरावट आई है और अब इसके भाव 1,00,000 रुपए हैं.

हल्के वजन के गहने अधिक बिक रहे
त्योहारी सीजन की मांग के बीच सोना-चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. इस कारण अब हल्के वजन के गहने अधिक बिक रहे हैं. बाजारों में अभी 18 और 14 कैरेट के सोने के आभूषणों की मांग अधिक है. ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने लोकल 18 को बताया कि बाजार में अभी तक सोना-चांदी की खरीदारी में भारी उछाल नहीं आई है. बढ़ते भाव के कारण अभी तक ग्राहक हल्के वजन वाले गहनों को अधिक खरीद रहे हैं. वे डिजाइनिंग गहनों को न खरीदकर केवल सस्ते गहने अधिक पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- Hit and Run Case: सुहाग उजड़ा..सिर से उठा पिता का साया, घर लौट रहे सांगाराम को फॉर्च्यूनर कार ने मारी टक्कर, एक महीने से आरोपी फरार

दिवाली पर व्यापारियों को रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद
जयपुर में दिवाली सीजन में व्यापारियों को रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद है. बता दें कि ज्वैलरी बाजार में धनतेरस और दिवाली पर सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है. डिमांड बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स ग्राहकों को ऑफर्स भी दे रहे हैं. ज्वैलर्स पूरणमल सोनी ने Local 18 को आगे बताया कि इस बार दिवाली पर करीब 500 से 1000 करोड़ रुपए तक का कारोबार होने का अनुमान है. इसलिए व्यापारियों द्वारा मांग से अधिक सोने और चांदी के आइटम बनाए जा रहे हैं.

Tags: Gold Prices Today, Jaipur news, Local18, Silver Price Today

Source link