मलाइका अरोड़ा के 51वे बर्थडे पर अर्जुन कपूर ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, ‘कभी मत भूलो तुम…’

नई दिल्ली. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को लेकर अफवाहें हैं कि अब दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं बचा है. सालों से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन इस साल की शुरुआत के बाद ये खबरें आईं कि दोनों के रास्ते-रास्ते अलग-अगल हो चुके हैं. हालांकि, जब हाल ही में मलाइका के पिता का निधन हुआ तो अर्जुन हमेशा उनके साथ दिखे. कठिन समय में मलाइका के साथ अर्जुन को देख फैंस को लगा था कि दोनों के बीच अब सब ठीक है. लेकिन नेटिजंस को अब लग रहा है कि वो सिर्फ इंसानियत के नाते था, क्योंकि हाल ही में मलाइका के 51वें बर्थडे पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर उन्हें कोई शुभकामनाएं नहीं दीं बल्कि एक क्रिप्टिक पोस्ट कर दिया.

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. नेटिजंस इस बात को नोटिस किया कि कभी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर करने वाले इस कपल ने एक-दूसरे को बर्थडे विश भी नहीं किया. अर्जुन ने मलाइका का बर्थडे के बाद एक क्रिप्टिक पोस्ट किया, जो अब वायरल हो रहा है.

क्या मलाइका के लिए था ये पोस्ट
अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. अर्जुन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कोट शेयर किया है. 24 अक्टूबर को, उन्होंने लायन किंग का एक कोट शेयर किया, जिसके बारे में कई लोगों का मानना ​​था कि यह उनके लिए एक रहस्यमय, प्यारा संदेश था.

अर्जुन ने क्या किया पोस्ट
अर्जुन ने कोट में लिखा- ‘कभी मत भूलना तुम कौन हो- द लॉयन किंग’. ये लाइन फिल्म द लॉयन किंग की है. जिसमें मुसाफा ये लाइन्स सिंबा को कहता है. छह साल से ज्यादा समय तक डेट करने के बाद, ऐसा लग रहा था कि यह कपल एंड पर पहुंच गया है. फैंस इस पोस्ट को देखकर हैरान रह गए और सोचने लगे कि क्या यह उनकी इमोशनल स्टेट का साइन है.

अर्जुन कपूर का पोस्ट.

रिश्ते पर बनाए रखेंगे चुप्पी?
कुछ समय पहले पिंकविला ने खबर दी थी कि अर्जुन और मलाइका आपसी सहमति से अलग हो गए हैं. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, ‘मलाइका और अर्जुन के बीच बहुत खास रिश्ता है और वे दोनों एक-दूसरे के दिलों में खास जगह बनाए रखेंगे. उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया है और इस मामले में सम्मानजनक चुप्पी बनाए रखेंगे. उनके बीच एक लंबा, प्यार भरा, फलदायी रिश्ता था जो दुर्भाग्य से अब खत्म हो गया है. इसका मतलब यह नहीं है कि उनके बीच कोई मनमुटाव है. वे एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और एक-दूसरे के लिए ताकत बने रहेंगे.’

‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे अर्जुन कपूर
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर इस दिवाली रिलीज होने वाली ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाले हैं. पहली बार वह किसी फिल्म में हीरो नहीं बल्कि खूंखार खलनायक के रूप में नजर आने वाले हैं.

Tags: Arjun kapoor, Malaika arora

Source link