सारा अली खान पहुंचीं हिडिम्बा मंदिर, आने वाली फिल्म के लिए मांगा आशीर्वाद, पहली बार आयुष्मान खुराना संग आएंगी नजर

नई दिल्ली. बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर मंदिरों में दर्शन पूजन करने जाती हैं. कभी केदारनाथ तो कभी उज्जैन के महाकालेश्वर में ईश्वर भक्ति में लीन दिखती हैं. जहां भी जाती हैं फैंस को अपडेट करना नहीं भूलतीं. हाल ही में एक्ट्रेस हिमाचल के हिडिम्बा मंदिर पहुंची है.

सारा अली खान अपने काम के साथ-साथ अपने बिंदास नेचर के लिए भी जानी जाती हैं. वह अपने चुलबुले स्वभाव से सभी का दिल जीत लेती हैं. लेकिन मंदिर जाने को लेकर वह अक्सर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है. इस बार वो हिमाचल प्रदेश स्थित मां हिडिम्बा के दरबार में पहुंचीं है.उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है.

हैलोवीन के पहले सिनेमाघरों में मचेगा तहलका, ये 3 भूतिया ब्लॉकबस्टर फिर से होंगी रिलीज, एक ने कमाए थे 132 करोड़

‘हिडिम्बा मंदिर’पहुंचीं सारा अली खान
दरअसल, अभिनेत्री हिमाचल प्रदेश फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंची हैं. उनके साथ आयुष्मान खुराना भी हैं. यहीं से सारा ने तस्वीरों की श्रृंखला इंस्टाग्राम पर शेयर की. इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर शेयर कर लिखा ‘हिडिम्बा मंदिर’.सारा अली खान इन दिनों आयुष्मान खुराना के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें वह आयुष्मान खुराना संग रोमांस करती नजर आएंगी.

सारा अली खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं.

पहली बार आयुष्मान खुराना संग आएंगी नजर
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में आयुष्मान खुराना का नया अंदाज नजर आने वाला है. पहली फोटो में सारा निर्देशक और अभिनेता के साथ एक अलाव के पास बैठी नजर आ रही हैं. बात अगर सामने आई तस्वीरों की करें तो वह काले और सफेद रंग की हुडी के साथ गहरे रंग की जींस और इयर मफ्स में नजर आ रही हैं. कौशिक और आयुष्मान भी काले रंग के कपड़े पहने नजर आ रहे हैं.

बता दें कि सारा अली खान ने 24 मीटर ऊंचे हिडिम्बा देवी मंदिर से अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह गर्भ गृह के पास बैठी हुई हैं. सारा ने लाल चुनरी भी ओढ़ रखी है. मंदिर को स्थानीय लोग धुंगरी मंदिर के रूप में जानते हैं. मंदिर हिमालय की तलहटी में धुंगिरी वन विहार नामक देवदार के जंगल से घिरा हुआ है. मंदिर एक विशाल चट्टान पर बना है, जिसकी गांव वाले पूजा करते हैं. सारा और आयुष्मान किसी फिल्म में पहली बार साथ काम करते नजर आएंगे.

Tags: Bollywood news, Sara Ali Khan

Source link