मुंबई. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शुक्रवार रात मुंबई में एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट हुए. दोनों साथ में सोनी राजदान का बर्थडे सेलिब्रेट करने गए थे. इस दौरान महेश भट्ट भी मौजूद रहे. इस इवेंट के दौरान के तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में, रणबीर रेस्तरां के बाहर ससुर महेश भट्ट से बात करते हुए नजर आते हैं. वह फोटो के लिए पोज देते हैं और फिर महेश अपनी कार की तरफ चले जाते हैं. वहीं, रणबीर वापिस रेस्तरां में चले जाते हैं. इसके बाद रणबीर और आलिया का एक और वीडियो वायरल होता है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब दोनों अपनी कार की ओर जा रहे थे, तभी पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. इस पर रणबीर गुस्सा होते हुए दिखा दिखाई दिए. वहीं, आलिया भी नाराज दिखाई दीं. पिंकविला ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं पैपराजी रणबीर और आलिया को घेरे हुए हैं.