नई दिल्ली. धनतेरस का त्योहार आने ही वाला है. इस दिन भारत में जमकर खरीदारी होती है. खासकर, सोने और चांदी की. इन दोनों ही कीमती धातुओं की कीमतें इस साल खूब बढ़ी है. वैश्विक अनिश्चितताओं और बढ़ती मांग के चलते सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं. इस साल 29 मई को चांदी ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी. एक जनवरी 2024 को चांदी की कीमत 73,395 रुपये प्रति किलोग्राम था. इसी तरह 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 63352 रुपये थी. सोने और चांदी में इस जोरदार तेजी के बाद अब हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है आगे इस धनतेरस पर सोने या चांदी में से किस कीमती धातू मे निवेश किया जाए?
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि जब सोने और चांदी की मांग पीक पर होती है, तो निवेशकों को सोच-समझकर फैसले लेना चाहिए. हालांकि, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए अभी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आने की कोई आशंका नजर नहीं आ रही है. आने वाले समय में हाजिर और वायदा बाजार में दोनों ही कीमती धातुओं की कीमतों में और मजबूती आने की संभावना है.
चांदी में जल्द आ सकती है बड़ी तेजी
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेहता इक्विटीज में कमोडिटीज के वाइस प्रेसीडेंट राहुल कालंत्री का कहना है कि भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिका में संभावित ब्याज दरों में कटौती के चलते सोने-चांदी की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. खास बात यह है कि चांदी, जो हाल के महीनों में सोने से पीछे रही है, अब अधिक आकर्षक निवेश विकल्प बन सकती है. कालंत्री का मानना है कि चांदी दिवाली तक ₹1,05,000- ₹1,10,000 प्रति किलो तक जा सकती है. उन्होंने निवेशकों को इस मौके का फायदा उठाने और चांदी पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी.
साल के आखिर तक 79 हजार तक जा सकता है सोना
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार जियोपॉलिटिकल टेंशन और फस्टिव सीजन के चलते आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है. इस साल सोना 79 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. वहीं, चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है. पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन का कहना है कि सोने-चांदी में आगे मजबूती बनी रहेगी. जैन ने यह भी कहा कि डॉलर इंडेक्स में जारी अस्थिरता और अंतरराष्ट्रीय तनाव सोने-चांदी की कीमतों को सपोर्ट देते रहेंगे.
Tags: Business news, Gold price, Investment tips, Silver price
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 09:23 IST