कैमरे पर जाह्नवी कपूर संग रोमांटिक हुए शिखर पहाड़िया, वायरल हुईं PHOTO,कभी दिया था रिश्ते का हिंट

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पिछले कुछ समय से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. वह अक्सर बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ स्पॉट होती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ एक फोटो शेयर की है. बहुत प्यारी पिक है, जिसमें शिखर पहाड़िया जाह्ववी के सिर पर हाथ फेरते हुए देखे जा सकते हैं.

जाह्ववी और शिखर पहाड़िया दोनों अक्सर कभी लंच या फिर डिनर डेट पर जाते रहते हैं. इस बीच एक इंवेंट में शिखर पड़ाड़िया के साथ शादी को लेकर जाह्नवी कपूर से सवाल किया गया, तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब देकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस जवाब के साथ ही उन्होंने अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी. इस बीच एक इवेंट में जाह्नवी कपूर से शादी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया. अब दोनों की एक हालिया फोटो भी काफी वायरल हो रही है.

‘मेरा उस पर आज भी…’, अक्षय कुमार को लेकर ‘भूल भुलैया 3’ के डायरेक्टर ने किया खुलासा, बताई हैरान करने वाली वजह

वायरल हो रहा जाह्ववी का लेटेस्ट पोस्ट
हाल ही में जाह्ववी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की है. इन्हीं में से एक एक फोटो में वह अपने पालतू कुत्ते के साथ खेलती हुए नजर आ रही हैं। जबकि उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया प्यार से उनके सिर पर हाथ फेर रहे हैं. एक्ट्रेस ने एक ग्रुप फोटो शेयर की. जिसमें वह शिखर के अलावा करण जौहर और कई सेलिब्रिटी दिखाई दे रहे हैं. इस ग्रुप शॉट में वह शिखर का हाथ थामे नजर आ रही हैं.

दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है.
(फोटो साभार:instagram@janhvikapoor)

हमारे सपने हमेशा एक जैसे रहे हैं
इन्हीं फोटोज में जाह्ववी ने उनकी सेल्फी भी शेयर की है. इसमें वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी मू़ड में भी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की ये फोटो खूब वायरल हो रही है. हजारों फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के प्रमोशन के दौरान जाह्ववी ने अपनी जिंदगी के सपोर्ट सिस्टम के बारे में बात की थी. उन्होंने शिखर का नाम लेते हुए कहा था जब मैं 15 या 16 साल की थी, तब से वह मेरी जिंदगी का हिस्सा रहे हैं. हमारे सपने हमेशा एक जैसे रहे हैं; उसकी ख्वाहिशें मेरी ख्वाहिशें हैं. हम बेहद करीब हैं और एक-दूसरे का साथ देते हैं.

बता दें कि जाह्ववी और शिखर की अफेयर के चर्चे अक्सर होते रहते हैं. एक बार तो खुद एक्ट्रेस ने ‘कॉफी विद करण’ शो में इसका हिंट दिया था. जब वह सारा अली खान के साथ शो में आई थीं शो के एक एपिसोड में जब वह खुशी कपूर के साथ आई थी तो उन्होंने सहजता से शिखर का नाम लिया था. दोनों अक्सर कई इवेंट में साथ नजर आते हैं.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Janhvi Kapoor

Source link