नई दिल्ली. दिवाली-छठ पूजा पर घर-गांव जाने के लिए तमाम लोगों ने मन बना लिया होगा, लेकिन ट्रेनों में कंफर्म टिकट न मिलने की वजह से परेशान होंगे, ऐसे में घर कैसे पहुंच पाएंगे, क्या त्योहार घरवालों से दूर ही मनाना पड़ेगा. ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेलवे ने ऐसी ट्रेनों की पूरी लिस्ट जारी की है, जिसमें अभी भी सीटें खाली हैं. इनमें ज्यादातर ट्रेनें उत्तर प्रदेश और बिहार को जाने और आने वाली शामिल हैं.
रेलवे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार किन ट्रेनों के किस श्रेणी में अभी भी सीटें खाली हैं? इसकी पूरी लिस्ट जारी कर गयी है. यात्री सुविधानुसार अपने गंतव्य के लिए तुंरत टिकट बुक करा सकते हैं. वापसी का टिकट भी कंफर्म लिया जा सकता है.
. लखनऊ से 27 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 198 सीट उपलब्ध हैं.
. लखनऊ से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 280 सीट उपलब्ध हैं.
. लखनऊ से 29 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 96 सीट उपलब्ध हैं.
शादी के लिए ट्रेन का पूरा कोच बुक करना सस्ता है या 72 सीटें, फर्क जानकर उड़ जाएंगे होश
. लखनऊ से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 420 सीट उपलब्ध हैं.
. गोरखपुर से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 05 एवं शयनयान श्रेणी में 846 बर्थ उपलब्ध हैं.
. बलिया से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04497 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 14, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 705 एवं शयनयान श्रेणी में 20 बर्थ उपलब्ध है.
. गोरखपुर से 30 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 05 एवं शयनयान श्रेणी में 846 बर्थ उपलब्ध हैं.
. बलिया से 27 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 20 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 99 बर्थ उपलब्ध हैं.
वापसी का करा सकते हैं टिकट. सांकेतिक फोटो
. बलिया से 30 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 114 बर्थ उपलब्ध है.
. वाराणसी सिटी से 29 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 20, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 251 एवं शयनयान श्रेणी में 189 बर्थ उपलब्ध हैं.
. गोरखपुर से 26 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 96 बर्थ उपलब्ध हैं.
. गोरखपुर से 28 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 20 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 105 बर्थ उपलब्ध हैं.
. गोरखपुर से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 54 बर्थ उपलब्ध हैं.
. गोरखपुर से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 31 एवं शयनयान श्रेणी में 92 बर्थ उपलब्ध हैं.
. गोरखपुर से 27 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 78 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 585 बर्थ उपलब्ध है.
. गोरखपुर से 27 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 29 बर्थ उपलब्ध हैं.
. गोरखपुर से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 53 बर्थ उपलब्ध हैं.
. टनकपुर से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 10 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 48 बर्थ उपलब्ध हैं.
. टनकपुर से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 12 बर्थ उपलब्ध हैं.
. लालकुआं से 27 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआं-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 141 बर्थ उपलब्ध हैं.
. गोरखपुर से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 128 एवं शयनयान श्रेणी में 98 बर्थ उपलब्ध है.
. गोरखपुर से 28 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 52 बर्थ उपलब्ध है.
. छपरा से 30 अक्टूबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05109 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 99, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 457 एवं शयनयान श्रेणी में 141 बर्थ उपलब्ध हैं.
Tags: Diwali festival, Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 09:22 IST