‘हवा शांत है, तूफान नहीं’ संजय दत्त ने शेयर किया ‘रांती’ का ट्रेलर, दमदार रोल में दिखे शरद केलकर

नई दिल्ली. हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार संजय दत्त ने शनिवार को फिल्म अभिनेता शरद केलकर की मराठी फिल्म ‘रांति’ का ट्रेलर अपने फैंस के साथ शेयर किया है. संजय ने शरद केलकर को टैग कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म का ट्रेलर जारी किया है.

संजय दत्त ने शरदी की फिल्म का ट्रेलर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है कि दशक की सबसे सशक्त मराठी फिल्म समित कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर में शरद केलकर एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर पातालपुर में सेट की गई है. इसमें कहा जा रहा है “मारना या मारा जाना”। इसमें शरद का दमदार किरदार देखने को मिल रहा है.

कैमरे पर जाह्नवी कपूर संग रोमांटिक हुए शिखर पहाड़िया, वायरल हुईं PHOTO,कभी दिया था रिश्ते का हिंट

शरद का दिखेगा दमदार अवतार
इस फिल्म में शरद का दमदार अवतार देखने को मिलने वाला है. सामने आए ट्रेलर में शरद मराठी में बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं. वह कहते हैं “हवा शांत है. तूफान नहीं. मैं एक तूफान हूं. मैंने यह अवतार केवल बदला लेने के लिए लिया है. सामने आए टीजर में शरद, जो ‘रांति’ की भूमिका निभा रहे हैं, हाई-ऑक्टेन एक्शन सींस करते और बदला लेने के लिए हत्या करते नजर आ रहे हैं.

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
फिल्म में संजय नार्वेकर, संतोष जुवेकर और एक्ट्रेस शानवी श्रीवास्तव भी हैं. इस फिल्म के बारे में अभी ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है. संजय की बात करें तो इस महीने की शुरुआत में उन्होंने चौथी बार शादी की है. अभिनेता ने अपनी पत्नी मान्यता दत्त के साथ फेरे लिए. बताया जा रहा है कि मुंबई में उनके नए बने घर में पूजा के दौरान फेरे लिए गए.

बता दे संजय ने तीन बार शादी की है. साल 1987 में उन्होंने रिचा शर्मा से शादी की, जिनका 1996 में ब्रेन ट्यूमर के कारण निधन हो गया था. फिर साल 1998 में उन्होंने रिया पिल्लई से शादी की, जो एक एयर होस्टेस और मॉडल थीं. 2008 में दोनों अलग हो गए. उसी साल गोवा में उन्होंने मान्यता उर्फ ​​दिलनवाज शेख से शादी की थी. इसके बाद 2010 में दोनों माता-पिता बने. मान्यता ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था.

Tags: Bollywood news, Sanjay dutt

Source link