नई दिल्ली. स्काई गोल्ड (Sky Gold) के बोर्ड ने हाल ही में 9:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है, जिससे कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को बड़ा फायदा होगा. इसका मतलब यह है कि रिकॉर्ड डेट पर योग्य शेयरधारकों को हर 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 9 अतिरिक्त शेयर मुफ्त मिलेंगे. वर्तमान में इस शेयर का बाजार मूल्य 3,550 रुपये है, और कंपनी जल्द ही रिकॉर्ड डेट की घोषणा करेगी.
Sky Gold का मार्केट कैप फिलहाल 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इससे पहले कंपनी ने 2022 में 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे, जिसमें प्रत्येक शेयर पर एक मुफ्त शेयर दिया गया था. इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 300 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है, हालांकि यह फिलहाल एडिशनल सर्विलांस मीजर्स (ASM) फ्रेमवर्क के स्टेज 4 में है.
क्या होते हैं बोनस शेयर?
बोनस शेयर एक ऐसा तरीका है, जिसमें कंपनियां अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के मुफ्त शेयर जारी करती हैं. इसके लिए कंपनी एक निश्चित अनुपात का एलान करती है, जिसमें बताया जाता है कि हर कितने मौजूदा शेयरों पर कितने बोनस शेयर मिलेंगे.
बोनस शेयर जारी करने के बाद, शेयर का बाजार मूल्य उसी अनुपात में कम हो जाता है. हालांकि इससे बाजार में उपलब्ध शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे शेयरों की पहुंच व्यापक हो जाती है और स्टॉक्स में वॉल्यूम बढ़ने से मजबूत कंपनियों को इसका फायदा स्टॉक प्राइस में बढ़त के रूप में मिलता है.
शेयर का हालिया प्रदर्शन
शुक्रवार को Sky Gold के शेयर में 1.04% की गिरावट आई और यह 3,550 रुपये पर बंद हुआ. इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3,685 रुपये है. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 394.26% की शानदार वृद्धि दर्ज की है, जो इसे एक मजबूत प्रदर्शन करने वाला स्टॉक साबित करता है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Multibagger stock, Share market
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 21:13 IST