‘तैयार हो जाओ…’, सलमान खान ने फैंस को दी खुशखबरी, कड़ी सुरक्षा के बीच की खास अनाउंसमेंट

मुंबई. सलमान खान की सुरक्षा के लिए काफी टाइट सिक्योरिटी की गई है. सलमान हैवी पुलिस बल के साथ कहीं आना-जाना और वर्क कमिटमेंट्स को पूरा कर रहे हैं. बाबा सिद्दीकी की मौत और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की जान से मारने की धमकी के बाद सलमान ने फैंस को एक अच्छी खबर दी है. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह दुबई में होने वाले ‘द-बंग द टूर’ में परफॉर्म करेंगे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इवेंट का एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “द-बंग द टूर-रिलोडेड’ 7 दिसंबर होगा. दुबई तैयार हो जाओ. “

सलमान खान के साथ ‘द-बंग द टूर-रिलोडेड’ में तमन्ना भाटिया, सोनाक्षी सिन्हा, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, मनीष पॉल, प्रभु देवा, आस्था गिल जैसे बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होंगे. सलमान ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें इन सेलेब्स की तस्वीरें भी शामिल हैं. यह इवेंट 7 दिसंबर को 4 से ज्यादा घंटों के लिए होगा. इसमें डांस, म्यूजिक, फन, हंसी और पार्टी भी होगी.

सलमान खान दुबई में परफॉर्म करेंगे. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @BeingSalman)

कड़ी सुरक्षा के बीच वर्क कमिटमेंट पूरे कर रहे सलमान खान

सलमान खान इन दिनों रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को होस्ट कर रहे हैं. पिछली दो बार कड़ी सुरक्षा के बीच वह शो का वीकेंड का वार एपिसोड शूट करते हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने नेता दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान ने अपनी सार्वजनिक उपस्थिति को सीमित कर दिया ऐसे में सलमान का दुबई दौरा राहत का संकेत है. दुबई दुनिया की सबसे सुरक्षित जगहों में से एक मानी जाती है. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सलमान को कई धमकियां दी हैं.

हनी सिंह को दुबई में रहना पसंद

हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिलने के बाद रैपर यो यो हनी सिंह ने कहा था कि वह सुरक्षा के कारण दुबई में रहना पसंद करते हैं. सलमान खान के मित्र और राजनेता बाबा सिद्दीकी बांद्रा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे, जहां सलमान अपने परिवार के साथ रहते हैं.

Tags: Salman khan, Sonakshi sinha

Source link