सनी देओल ने पापा धर्मेंद्र को लेकर शेयर किया ऐसा पोस्ट, फैंस को सताने लगी चिंता- ‘सबकुछ ठीक है वीरजी?’

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार सनी देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपनी निजी जिंदगी से जुड़े पोस्ट अक्सर शेयर करते रहते हैं. अब सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिससे फैंस को ‘ही-मैन’ की चिंता सताने लगी. सभी कमेंट सेक्शन में धर्मेंद्र का हाल-चाल पूछ रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.

सनी देओल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति धर्मेंद्र की दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. फोटोज में धर्मेंद्र ब्राउन शर्ट, ब्लू डंगरी और क्लासिक हैट पहने हुए दिख रहे हैं. सनी देओल ने तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पापा, आपको बहुत मिस कर रहा हूं.’ इसके बाद उन्होंने कई सारी हार्ट इमोजी भी बनाई हैं. पिता धर्मेंद्र को लेकर सनी देओल के पोस्ट को फैंस जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं.



Source link