शारदा सिन्हा के वो 5 बेहतरीन गाने, छठ महापर्व पर खूब सुनते हैं लोग

नई दिल्ली: शारदा सिन्हा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. लोक गायिका की तबीयत नाजुक है. उनकी 26 अक्टूबर को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. वे वेंटिलेटर में शिफ्ट हो गई थीं. शारदा सिन्हा की गायकी के दीवाने लाखों लोग हैं, जिनकी आवाज की देसी खनक भारतीयों को लुभाती रही है. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा सहित बॉलीवुड फिल्मों के लिए कई शानदार गाने गाए हैं. सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का गाना ‘कहे तो से सजना’ 35 साल बाद भी लोग खूब गुनगुनाते हैं. छठ त्योहार से पहले लोग उनके गाए गाने खूब सुनते हैं, जिनमें से 5 गाने काफी लोकप्रिय हैं.

हे छठी मैया: शारदा सिन्हा का छठ पर्व पर यह गाना बेहद लोकप्रिय है, जो एल्बम ‘छठी मैया’ का है. शारदा सिन्हा ने सिर्फ इसे गाया ही नहीं, कंपोज भी किया है. उन्होंने गीत के बोल नरेश सिन्हा, विकल समस्तीपुरी, राम सकल सिंह के साथ तैयार किए थे. गाना टी-सीरीज के बैनर तले बना है.

छठी मैया आयेतन आज: शारदा सिन्हा की आवाज में यह भक्ति गीत बेहद खूबसूरत है, जिसे रिलीज हुए 25 साल से ज्यादा हो गए हैं. लोग इसे छठ पर्व पर खूब सुनते हैं. गाने को चरणजीत अहूजा ने कंपोज किया था.

शाम चाकेबा खेलब हो: शारदा सिन्हा का यह गाना उनके मशहूर एल्बम ‘छठी मैया’ का है, जिसकी म्यूजिक डायरेक्टर खुद शारदा सिन्हा हैं.

कार्तिक मास इजोरिया: शारदा सिन्हा का यह लोकप्रिय गाना उनके एल्बम ‘अरग’ का है. शारदा सिन्हा के इस गाने को शैलेंद्र ठक्कर ने कंपोज किया है और इसके बोल ज्योतिंद्र मिश्रा ने लिखे थे.

हो दीनानाथ: शारदा सिन्हा की आवाज में यह गाना एल्बम ‘छठी मैया’ का है, जिसकी म्यूजिक डायरेक्टर और गीतकार शारदा सिन्हा ही हैं.

पद्म भूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा करीब एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं. लोक गायिका के पति ब्रजकिशोर सिन्हा के निधन के कुछ ही हफ्ते बाद उनकी खराब सेहत के बारे में खबरें सामने आए थीं.

Tags: Bhojpuri, Bhojpuri Singer, Bollywood news

Source link