जयपुर से लेकर अजमेर तक, IRCTC लाया 10 दिनों का राजस्थान टूर पैकेज, बस इतना है किराया

विशाखापत्तनम. आप अगर अपने परिवार के साथ जनवरी में राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए शानदार ऑफर है. दरअसल, भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) एक जबरदस्त मौका लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आपको जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, माउंट आबू, पुष्कर और अजमेर घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज की शुरुआत विशाखापत्तनम से होगी.

ये एयर टूर पैकेज 17 नवंबर, 2024 से शुरू हो रहा है. आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज का नाम रॉयल राजस्थान टूर एक्स विशाखापत्तनम रखा हुआ है. ये पैकेज 9 रात और 10 दिन का है. आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए इसकी जानकारी दी है.



Source link