Apple के एआई सर्वर में खामी ढूंढने वाले को मिलेगा 8 करोड़ का इनाम, कंपनी दे रही बड़ा मौका

नई दिल्ली. ऐपल के डिवाइस को बेहद सुरक्षित माना जाता है और इसमें कोई सुरक्षा खामी निकालना असंभव लगता है. कंपनी ने अब लोगों को यही काम करने के लिए कहा है. इसके लिए कंपनी ने बड़ा इनाम भी रखा है. जी हां, आपने बिलकुल सही सुना है. कंपनी इन दिनों बग बाउंटी प्रोग्राम (Bug Bounty Program) चला रही है. इसके तहत अगर कोई ऐपल के एआई सर्वर सिस्टम को हैक करता है, तो उसे इनाम जीतने का मौका मिलेगा.

कंपनी अपने बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत 10 लाख डॉलर (करीब 8.4 करोड़ रुपये) तक का इनाम दे रही है. यह इनाम उन लोगों के लिए है जो उसके प्राइवेट क्लाउड कंप्यूट (PCC) में हैकिंग कर सकते हैं. बता दें कि पीसीसी एक सर्वर सिस्टम है जो उन एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टास्क को मैनेज करता है जो ऑन-डिवाइस प्रोसेसर्स की कैपेसिटी से परे होते हैं.



Source link