बाजार में एक अलग तरह का कंडोम आ गया है. इस समय यह काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, जर्मनी के सेक्सुअल वेलनेस ब्रांड बिली बॉय ने Digital Condom App लॉन्च किया है. इसे प्राइवेट मेमोंट के दौरान लोगों की प्राइवेसी मेंटेन रखने के लिए बनाया गया है. इस ऐप को ‘Camdom’ के नाम से भी जाना जाता है. यह ऐप, ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर स्मार्टफोन के कैमरे और माइक्रोफोन को डिसेबल कर देता ह, जिससे कि बिना अनुमति के वीडियो या ऑडियो कंटेंट की रिकॉर्डिंग को रोका जा सके.
प्राइवेसी को रखता है बरकरार
बिली बॉय का ये लेटेस्ट इनोवेशन लोगों के साथ स्कैम होने से भी बचाता है. ये उनकी प्राइवेसी को बरकरार रखता है. लॉन्च के बाद से ही डिजिटल कंडोम ने बवाल मचाया हुआ है. कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे बेकार इनोवेशन बता रहे हैं. कंपनी ने बताया कि ज्यादातर प्राइवेट डेटा हमारे फोन में सेव होता है. ऐसे में अपनी निजी बातों को बिना इजाजत रिकॉर्ड करने से बचाने के लिए हमने ऐसा ऐप बनाया है.
बिली बॉय का कहना है कि ऐप का इस्तेमाल करना बेहद आसान है और ये लोगों की प्राइवेसी की रक्षा करता है. इसके इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ऐप को ओपन करना होगा और फिर वर्चुअल बटन को स्वाइप करना होगा. ऐसा करने से ही फोन के माइक्रोफोन और कैमरे बंद हो जाएंगे.
कैमरा ऑन किया तो बजेगा अलार्म
अगर आपका पार्टनर कैमरा ऑन करने की कोशिश करता है तो यह ऐप अलर्ट भेजता है और अलार्म बजता है. ये ऐप डिजिटली लोगों की प्राइवेसी की सुरक्षा करता है. बता दें कि बिली बॉय ने बताया कि 30 से ज्यादा देशों में इस ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है और आने वाले दिनों में आईओएस डिवाइस में भी उपलब्ध हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
मुड़ने वाले दो प्रीमियम स्मार्टफोन्स लेकर आया Samsung, 200MP कैमरा और AI फीचर्स से हैं लैस