लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद फैंस को सताई चिंता, सलमान खान के लिए मांगी मन्नत, प्यार पाकर इमोशनल हुए भाईजान

नई दिल्ली: सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने उन्हें जान से मारने की धमकियां दीं, तो भाईजान के फैंस और करीबी भी परेशान हो उठे. पुलिस ने उनकी सिक्योरिटी बढ़ाई हुई है. इस बीच, सलमान खान एक महिला फैन से मिले जो उनसे प्यार जता रही थी और उनके लिए फिक्रमंद हो रही थी. सलमान खान भी बड़े ध्यान से उनकी बातें सुन रहे थे.

जब सलमान खान को महिला ने बताया कि वह उनके लिए मन्नत मांगने गई थीं, तो वे कुछ इमोशनल से नजर आए. फिक्रमंद महिला सलमान खान के गाल छूकर मां की तरह उनसे लाड़ करने लगीं और उनसे अपने दिल की बातें कहती रहीं. सलमान खान बड़े संयम के साथ उनकी बातें सुनते गए. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिस पर हजारों लाइक्स आ गए हैं. लोग भाईजान की सरलता की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर कहता है, ‘उनकी सहजता पसंद आई.’ दूसरा एक्टर कहता है, ‘इनकी जगह कोई और एक्टर होता, तो हाथ भी नहीं लगाने देते. कितने प्यार से बात करते हैं यार.’



Source link