कौन है सबसे अमीर NRI, ₹160,900 करोड़ की संपत्ति जोड़ने वाले शख्‍स का कहां है घर

Richest NRI 2024- दुनिया के कोने-कोने में आज भारतीय बसे हुए हैं. विदेशों में बसे भारतीयों ने समाज के हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है. अनिवासी भारतीयों ने दौलत भी खूब कमाई है और व्‍यापार में भी बहुत से भारतीयों का डंका कई देशों में बजता है. यही कारण है कि अरबपति अनिवासी भारतीयों यानी एनआरआई की संख्‍या में तेजी से इजाफा हो रहा है. अरबप‍ति एनआरआई का सबसे पसंदीदा ठिकाना अमेरिका है. उसके बाद यूएई और ब्रिटेन का नंबर आता है.

Source link