इस सिंगर की मुरीद हुईं श्रद्धा कपूर, फैंस को दिखाई वीडियो की झलक, पूछ लिया खूबसूरत आवाज का राज

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री 2’ की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. अगस्त महीने में रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने दुनियाभर में 850 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. इस बीच श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर के जरिए बॉलीवुड सिंगर विशाल मिश्रा की खास अंदाज में तारीफ की है.

श्रद्धा कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें विशाल मिश्रा ‘स्त्री 2’ का ‘खूबसूरत’ गाना गाते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अपनी खूबसूरत आवाज का राज बताइए विशाल मिश्रा.’ शेयर किए गए वीडियो में विशाल एक कॉन्सर्ट में लाइव परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं.

(फोटो साभार: Instagram@shraddhakapoor)

श्रद्धा कपूर ने दिखाई खास तस्वीर की झलक
इसके साथ ही दिवाली के अवसर पर श्रद्धा ने एक स्नैक बॉक्स की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें गुझिया, लड्डू के साथ अन्य मिठाइयां भी हैं. श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा, ‘पलक झपकते ही दीपावली फराल हाजिर.’ उन्होंने इस पोस्ट पर अपनी मौसी पद्मिनी कोल्हापुरी को भी टैग किया है.



Source link