पीएम मोदी ने दिया बुजुर्गों को तोहफा, अमीर-गरीब सबका होगा फ्री इलाज

हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया आयुष्‍मान वय वंदन कार्ड का शुभारम्‍भ. 70 साल या इससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों के बनेंगे ये कार्ड. इस कार्ड से बुजुर्ग करा सकेंगे सरकारी और निजी अस्‍पतालों में फ्री इलाज.

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल और इससे अधिक उम्र के नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है. अब अमीर-गरीब सभी वरिष्‍ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत पांच लाख रुपये का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा प्रदान किया जाएगा. नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) में धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इस योजना का शुभारम्‍भ करत हुए लाभार्थियों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया. आयुष्‍मान भारत योजना देश के तीन राज्‍यों दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है.

अभी तक केवल गरीब तबके के लोगों के ही आयुष्‍मान कार्ड बनते थे. पिछले दिनों ही सरकार ने आयुष्‍मान भारत योजना का विस्‍तार करने का ऐलान किया था. इसे अब लागू कर दिया गया है. आयुष्मान भारत विस्तारित योजना की शुरुआत होने से लगभग 4.5 करोड़ परिवारों के लगभग छह करोड़ सदस्‍यों को लाभ होगा. आधार कार्ड में दर्ज उम्र के अनुसार, 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा.



Source link