‘देखना मैं क्या करता हूं’, सलमान खान ने जब दी धमकी, डर से सिहर गई थीं एक्ट्रेस, ‘मेरे हाथ कांप रहे थे जब…’

नई दिल्ली. सलमान खान को यारों का यार कहा जाता है. उनके साथ काम करने का सपना हर एक्टर का होता है. अपनी यारी-दोस्ती और सेट पर मौज मस्ती के लिए वह इंडस्ट्री में जाने जाते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं 2003 में आई अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपनी को-स्टार से कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके बाद वह बुरी तरह से डर गई थीं और सीन शूट करने में कांप रही थीं. क्या है ये किस्सा चलिए आपको बताते हैं.

अगर आप सोच रहे हैं कि सच में सलमान खान ने एक्ट्रेस को धमकी दी थी तो ये सच नहीं है. दरअसल, उन्होंने एक्ट्रेस के साथ प्रैंक किया था, जिसको एक्ट्रेस सच समझ बैठी थीं. भाईजान के मजेदार किस्से किसी ना किसी आर्टिस्ट या एक्टर से सुनने को मिलते रहते हैं. हाल ही में ‘तेरे नाम’ एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने सलमान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है.

इंदिरा कृष्णन को मिली थी सलमान से धमकी!
इंदिरा कृष्णन ने साल 2003 में आई फिल्म ‘तेरे नाम’ में निर्जरा (भूमिका चावला) की बड़ी बहन का किरदार निभाया था, जिसे सलमान खान एक आपत्तिजनक जगह से बचा कर लाते हैं. इंदिरा ने बताया कि हमें एक सीन फिल्माना था, जहां मैं सलमान को चांटा मारती हूं. लेकिन इससे पहले सलमान ने उन्हें एक वॉर्निंग दी जिस वजह से वो काफी डर गईं.

फिल्म में इंदिरा कृष्णन ने भूमिका चावला की बड़ी बहन का किरदार निभाया था.

जब सलमान ने कहा- देखना मैं क्या करता हूं…
एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए इंदिरा ने कहा, ‘सलमान ने मुझसे ऐसे बात की न कि मैं डर गई थी. सलमान ने कहा थोड़ा सा भी लगा न, इंदिरा, तो देखना मैं क्या करता हूं. मैं हंगामा मचा दूंगा’. एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैं फिर इतनी डर गई थी, वो सीन शूट करने में. मेरे हाथ कांप रहे थे जब उसे थप्पड़ मारना था तो… लेकिन वो बहुत स्वीट इंसान है. मुझे उसके साथ काम कर के बहुत कम्फर्टेबल महसूस हुआ था. मुझे कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि मैं सलमान खान के साथ काम कर रही हूं. वो पूरा प्रैंकस्टर है’.

अलग मूड में थे सलमान
‘तेरे नाम’ की शूटिंग के दौरान सलमान अलग ही मूड में रहते थे. इसका खुलासा एक्टर रवि किशन ने किया था. रवि फिल्म में पंडित का किरदार निभा रहे थे. उन्होंने बताया था कि सलमान शूट के दौरान इतने मूडी थे और उनका किरदार राधे भी वैसा ही इंटेंस था. उस कैरेक्टर में सलमान लॉस्ट हो जाते थे. डायरेक्टर सतीश कौशिक भी यही चाहते थे. इसलिए मैं उनसे बहुत दूरी बना कर रखता था.

Indira Krishnan, Indira Krishnan recalls when Salman Khan warning her, Salman Khan, Salman Khan News, Salman Khan tere naam, tere naam budget, tere naam collection, tere naam hit or flop, सलमान खान, इंदिरा कृष्णन, इंदिरा कृष्णन ने याद किया सलमान संग तेरे नाम की शूटिंग, इंदिरा कृष्णन लेटेस्ट इंटरव्यू

2003 में फिल्म रिलीज हुई थी. फिल्म को सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया था.

12 करोड़ में तैयार हुई थी फिल्म
आपको बता दें कि ‘तेरे नाम’ उस समय की हिट फिल्मों में शुमार थी. फिल्म में एक्टर के साथ भूमिका चावला लीड रोल में थीं. फिल्म की कहानी-एक्टर का हेयर स्टाइल तक फैंस को खूब पसंद आया था. फैंस उनके हेयर स्टाइल को खूब कॉपी करते थे. फिल्म के बजट और कलेक्शन की बात करें तो 12 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 24.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

Tags: Entertainment news., Salman khan

Source link