न शुगर, न बीपी, विक्की कौशल को है वो बीमारी जो कभी नहीं छोड़ेगी साथ

नई दिल्ली. आलिया भट्ट ने हाल ही में खुलासा किया कि वो एडीएचडी (ADHD) नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं. वो किसी भी चीज पर ज्यादा देर तक ध्यान नहीं केंद्रित नहीं कर पाती हैं. विक्की कौशल ने भी कई बार खुलासा किया है कि वो भी घबराहट से ग्रस्त हैं. वो अक्सर घबराहट से जूझते रहते हैं. विक्की कौशल कहते हैं कि उन्हें अक्सर घबराहट होती रहती है और एक सीनियर एक्टर ने उन्हें इससे डील करने का तरीका बताया था.

एक्टर ने हाल ही में हार्पर बाजार से बात करते हुए बताया कि वो घबराहट से कैसे डील करते हैं. वो कहते हैं, ‘मुझे एक सीनियर एक्टर ने नसीहत दी थी कि इससे डील करने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप इससे दोस्ती कर लो. ये हमेशा आपके साथ रहने वाला है, तो अच्छा है कि इस बात को मानलो कि ये हमेशा आपके साथ रहने वाली है’.

निर्देशन में है विक्की कौशल को दिलचस्पी
विक्की कौशल का मानना है कि उनके लिए ये बहुत जरूरी है कि वो क्रिएटिव तरीके से इंगेज रहें. वो कहते हैं कि उन्हें निर्देशन की दुनिया में काफी दिलचस्पी है. उन्हें इस बात में बहुत रुचि है कि फिल्में कैसे बनती हैं. हालांकि निर्देशन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठने के बारे में उन्होंने कुछ सोचा नहीं है.

फिल्म इंडस्ट्री में आए शिफ्ट के बारे में बात करते हुए विक्की कौशल ने अपनी उत्सुकता जाहिर की. वो कहते हैं कि इंडस्ट्री में नए लोगों को आवाज मिल रही है. उन्हें पहचान मिल रही है और दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 13:05 IST

Source link