Apple ने कथित तौर पर iPhone 17 के बेस मॉडल पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसे एप्पल कंपनी अगले साल यानी 2025 के सितंबर महीने में लॉन्च कर सकती है. एप्पल ने पिछले महीने ही भारत समेत पूरी दुनिया में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें 4 फोन – iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल है. अभी तक दुनियाभर के यूज़र्स iPhone 16 की चर्चा खत्म भी नहीं कर पाए हैं कि अब iPhone 17 के मैन्यूफैक्चरिंग की ख़बरें आने लगी है.
iPhone 17 के प्रोटोटाइप
खासतौर पर, यह ख़बर भारत के आईफोन लवर्स के लिए काफी खास हो सकती है, क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार पहली बार भारत की फैक्ट्री iPhone 17 के प्रोटोटाइप को बड़े पैमाने पर उत्पादन मॉडल में बदलने के लिए काम करेगी. ऐसा पहली बार होगा जब एक भारतीय iPhone मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट इस तरह की बड़ी जिम्मेदारी निभाएगी. इससे भारत की फोन मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की बेहतरीन और तेजी से मिली सफलता का भी पता चलता है. द इंफोर्मेशन की एक रिपोर्ट में उनके परिचित लोगों का हवाला देते हुए इस ख़बर की जानकारी मिली है.
शायद, सितंबर 2025 में रिलीज़ होने वाले आईफोन 17 के डिस्प्ले और प्रोसेसिंग पावर में कुछ खास सुधार होने की संभावना है. आपको बता दें कि यह पहली बार होगा कि जब एप्पल चीन के बाहर एक नए आईफोन का निर्मान और डेवलपमेंट करेगा. इससे पहले एप्पल ने चीन के अलावा किसी अन्य देश में आईफोन डेवलेपमेंट का काम नहीं किया था, लेकिन इस बार कंपनी ने भारत को चुना है.
एप्पल के विश्लेषक Ming-Chi Kuo ने MacRumors वेबसाइट के द्वारा की गई रिपोर्ट के हवाले से कहा था कि स्टैंडर्ड iPhone 17 का ‘इंट्रोडक्टरी प्रोडक्शन’ 2025 की दूसरी छमाही में भारत में शुरू होना चाहिए. Kuo ने बताया कि डिजाइन में होने वाली संभावित जोखिम को कम करने के लिए स्टैंडर्ड iPhone को चुना गया है न कि प्रो मॉडल वाले आईफोन को.
भारत में तेजी से बढ़ी आईफोन की लोकप्रियता
Kuo ने यह भी अनुमान लगाया है कि चीन के Zhengzhou और Taiyuan में Foxconn का प्रोडक्शन लेवल 2024 तक 75-85% तक कम हो सकता है, क्योंकि एप्पल भारत में प्रोडक्शन का विस्तार कर रहा है. दरअसल, एप्पल भारत में पहली बार डेवलपमेंट और नए मॉडल्स की मैन्यूफैक्चरिंग इसलिए कर रहा है, क्योंकि पिछले कुछ सालों में भारत में एप्पल की लोकप्रियता काफी बढ़ी है और एप्पल के प्रोडक्ट्स, खासतौर पर आईफोन ने भारत में काफी सफलता हासिल की है. वहीं, दूसरी ओर चीन में बिल्कुल उल्टा देखने को मिला है. चीन में एप्पल की लोकप्रियता और सफलता दोनों कम हुई है.
Bloomberg News के सोर्सेज़ के अनुसार, अमेरिकी कंपनी एप्पल ने भारत में निर्मित iPhones का लगभग $6 बिलियन मूल्य का निर्यात किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में मूल्य में एक-तिहाई वृद्धि को दर्शाता है. यह वृद्धि संकेत देती है कि वार्षिक निर्यात संभावित रूप से वित्त वर्ष 2024 में दर्ज $10 बिलियन के आंकड़े को पार कर सकता है. iPhones भारत के स्मार्टफोन निर्यात का एक बड़ा हिस्सा बनाते हैं. Apple ने भारत में iPhones का उत्पादन करने के लिए Foxconn, Pegatron और Tata के स्वामित्व वाली Wistron के साथ साझेदारी की है. अब देखना होगा कि इसके बारे में अगली बड़ी ख़बर कब-तक और क्या आती है.
यह भी पढ़ें: