सुपरस्टार पिता ने दी थी फिल्म न करने की सलाह, बेटे ने डेब्यू कर जीता अमिताभ बच्चन का दिल, सादगी की है मिसाल

नई दिल्ली. करोड़पति पिता के बेटे होने के बाद भी आमिर खान के बेटे जुनैद खान बसों में सफर करना पसंद करते हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि उनके एक्टिंग में आने से पहले पिता आमिर खान ने उनके चेतावनी भी दी थी. लेकिन उन्होंने डेब्यू करते ही साबित किया कि वह एक्टिंग लाइन के लिए बिल्कुल सही है. खुद अमिताभ बच्चन ने भी उनकी तारीफ की थी.

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान नवंबर में पृथ्वी महोत्सव के हिस्से के रूप में एक रोमांचक नाटक ‘फैट्स द आर्ट्स रनअवे ब्राइड्स’ में अभिनय करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह इवेंट 12 नवंबर को शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक चलने वाला है. एक सूत्र के मुताबिक अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग के चलते जुनैद बहुत बिजी हैं बावजूद, इसके जुनैद थिएटर के प्रति अपने जुनून के प्रति समर्पित हैं.

फुलेरा लौटने के लिए हो जाइये तैयार, शुरू हो गई ‘पंचायत 4’ की शूटिंग, सामने आईं खास तस्वीरें

ओटीटी से की थी करियर की शुरुआत
जुनैद ने नेटफ्लिक्स शो ‘महाराज’ से अपने अभिनय की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने 19वीं सदी के मध्य के पत्रकार करसनदास मुलजी की भूमिका निभाई थी. उनके किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा था. जुनैद ने एक शानदार शुरुआत करने के लिए अपनी पहली फिल्म को सिनेमाघरों के बजाय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का विकल्प चुना.

आमिर खान ने बेटे को दी थी चेतावनी
बीते दिनों अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के एपिसोड में आमिर खान अपने बेटे के साथ आए थे. उस दौरान जुनैद ने यह भी बताया कि उनके पिता ने उन्हें फिल्मों में करियर बनाने से सावधान किया था. बिग बी ने “महाराज” में जुनैद खान के अभिनय की प्रशंसा की, जिसके बाद जुनैद ने इंडस्ट्री में अपने पिता के अनुभव से जो सबक सीखे हैं, उसके बारे में दिल खोलकर बात की. आमिर ने भी बताया, ‘मैंने जुनैद को फिल्म न करने की सलाह दी थी क्योंकि उसने कई स्क्रीन टेस्ट दिए थे और हर बार उसे रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था, हालांकि उसे महाराज के लिए चुना गया था और मुझे लगा कि उसे यह नहीं करना चाहिए.

बता दें कि जुनैद खान ने अद्वैत चंदन की रोमांटिक-कॉमेडी में खुशी कपूर के साथ एक भूमिका हासिल की है, कहा जाता है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ का हिंदी रूपांतरण है. जुनैद की सादगी की मिसाल दी जाती है.

Tags: Aamir khan, Bollywood news, Entertainment news.

Source link