How to Gift Shares on Diwali: दिवाली पर अगर आप अपनों को कोई गिफ्ट देने का मन बना रहे हैं लेकिन यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि तोहफे में क्या दें, तो हम आपको एक अच्छी सलाह दे रहे हैं. आमतौर पर ज्यादातर लोग दिवाली पर तोहफे में बीवी, बच्चों या माता-पिता को गोल्ड खरीदकर देते हैं, क्योंकि सोना एक ऐसी संपत्ति है जिसका मूल्य कभी घटा नहीं है. समय के साथ-साथ गोल्ड की कीमतें बढ़ी हैं. सोने की तरह शेयर भी गिफ्ट का एक अच्छा विकल्प हो सकता है. सोना खरीदना एक महंगा सौदा है लेकिन शेयर कम पैसों में भी खरीदे जा सकते हैं. हालांकि, शेयरों में निवेश हमेशा लंबी अवधि के लिए फायदेमंद होता है. अगर आप भी ऐसी सोच रखते हैं तो अपनों को कुछ चुनिंदा और मजबूत कंपनियों के शेयर खरीदकर गिफ्ट कर सकते हैं. आइये आपको बताते हैं स्टॉक गिफ्ट करने का आसान तरीका…
घर बैठे गिफ्ट करें शेयर
आप आसानी से शेयर, म्यूचुअल फंड और ईटीएफ को गिफ्ट कर सकते हैं. शेयर एक ऐसा तोहफा जिसकी वैल्यू वक्त के साथ बढ़ती जाती है. डीमैट अकाउंट से शेयर या ETF को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से गिफ्ट किया जा सकता है और इसकी प्रोसेस बहुत आसान है.
शेयरों को ऑनलाइन गिफ्ट करना आसान है और इसे EDIS (इलेक्ट्रॉनिक डिलिवरी इंस्ट्रक्शन स्लिप) की मदद से पूरा किया जा सकता है. देश में जिरोधा पहला स्टॉक ब्रोकर है जिसने इस ऑनलाइन प्रोसेस को शुरू किया है. हालांकि इसके लिए गिफ्ट देने वाले और गिफ्ट लेने वाले, दोनों का डीमैंट अकाउंट जिरोधा में होना जरूरी है.
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
-सबसे पहले ZERODHA अकाउंट में लॉगिन करें.
-इसके बाद प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
-यहां Console ऑप्शन पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा.
-यहां Gift Stocks का विकल्प दिया गया है.
-इस पर रिसीवर का नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें.
-इसके बाद उसे अपनी होलडिंग्स से शेयर गिफ्ट करें.
-रिसीवर को इस बारे में एक नोटिफिकेशन मिलेगा.
-जब रिसीवर गिफ्ट स्वीकार करेगा तो सेंडर को उसे अप्रूव करना होगा.
-इसके बाद शेयर आपके डीमैट अकाउंट से शेयर के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा.
(डिस्क्लेमर: शेयरों में पैसा लगाना बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: Diwali festival gift, Diwali Gift, Share market
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 11:44 IST