‘मेरा मकसद…’ राजपाल यादव ने अब हाथ जोड़कर मांगी माफी, दिवाली पर बनाया था ये वीडियो, ट्रोल होने पर किया डिलीट

मुंबई. ‘भूल भुलैया 3’ में छोटे पंडित का किरदार निभा रहे, राजपाल यादव ने माफी मांगी है. दिवाली की रात उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह हाथ जोड़कर लोगों माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, राजपाल ने यादव ने हाल में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पटाखे फोड़ने से मना कर रहे थे. उन्होंने हवाला दिया था कि पटाखों से पॉल्युश होता है. जानवर डरते हैं. तो शांति से दिवाली मनाने की अपील की. लेकिन लोगों ने इसे लेकर उन्हें ट्रोल किया.

राजपाल यादव के पुराने वीडियो, जिसमें वह नॉन वेज बिरयानी खाते दिखे थे, उनपर कमेंट करना शुरू कर दिया था. उन्हें हिप्पोक्रेट कहा. लगातार हो रही आचोलनाओं से आहत राजपाल ने अपना वो वाला वीडियो डिलीट कर दिया और अब एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों में लोगों से माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं.



Source link