भाई इब्राहिम संग दिखीं सारा अली खान की खास बॉन्डिंग, फैंस ने की ‘टॉम एंड जेरी’ से तुलना

नई दिल्ली: सारा अली खान ने शुक्रवार 1 नवंबर को अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ शानदार तस्वीरें शेयर करके फैंस को खुश कर दिया, जिसमें भाई-बहन ‘कभी खुशी कभी गम’ के पल एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को शेयर कर ‘केदारनाथ’ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘कभी खुशी कभी गम. मेरे भाई के साथ हमेशा मजा आता है. कभी हंसी आती है और कभी-कभी वह डांटता है और अप्पा जान वही करती हैं, जो उसे बताया जाता है.’

सारा अली खान तस्वीरों में खूबसूरत पीले रंग के सूट में खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, इब्राहिम एक काले रंग की ड्रेस और चमचमाते नीले रंग की जैकेट पहने हुए दिख रहे हैं. तस्वीरों में सारा और इब्राहिम कभी एक-दूजे को देखकर हंसते हुए तो कभी एक-दूजे को चिढ़ाते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस अक्सर दिल को छू लेने वाले पोस्ट शेयर करती रहती हैं. पार्टियों में मौजूदगी हो या किसी जश्न की तस्वीरें, भाई-बहन की जोड़ी अपनी मजबूत दोस्ती से लाइमलाइट चुराने में कभी असफल नहीं होती है. फैंस भाई-बहन की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं.

(फोटो साभार: Instagram@saraalikhan95)

सैफ की पहली पत्नी के बच्चे हैं सारा-इब्राहिम
फैंस सारा और इब्राहिम की ताजा तस्वीरों भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. सारा की लेटेस्ट तस्वीरों पर एक फैन ने कहा, ‘यकीनन टॉम एंड जेरी की वाइब्स आ रही है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सबसे प्यारे भाई-बहन.’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘सैफ और अमृता 2.0.’ सारा और इब्राहिम, सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह के बच्चे हैं. सैफ की अमृता के साथ शादी ज्यादा नहीं चली और दोनों ने तलाक ले लिया था. इसके बाद ‘टशन’ एक्टर ने 2012 में करीना कपूर के साथ शादी कर ली. करीना और सैफ के दो बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान हैं.

घूमने-फिरने की शौकीन हैं सारा अली खान
‘अतरंगी रे’ एक्ट्रेस सारा ने हाल में मनाली से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह पंजाबी डिश दाल फ्राई के साथ मिस्सी रोटी, आलू मेथी और पनीर का आनंद लेती नजर आ रही हैं. काम की बात करें तो सारा अली खान, आकाश कौशिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में नजर आएंगी. अभी तक रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है.

Tags: Sara Ali Khan

Source link