BSNL Recharge Plan: देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है. BSNL ने अपने यूजर्स के लिए सबसे सस्ता सालभर वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. देश में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने कुछ समय पहले ही रिचार्ज प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी जिसके बाद से ही लोग बीएसएनएल की ओर आकर्षित हुए हैं.
BSNL का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BSNL के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत 1,198 रुपये है. इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 365 दिन या 12 महीने का है. इस प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए हर महीने 300 फ्री मिनट दिए जाते हैं. इसके अलावा इस प्लान में लोगों को हर महीने 3GB हाई स्पीड 3G/4G डेटा मिलता है. यही नहीं, यूजर्स को इस प्लान में हर महीने 30 फ्री SMS की भी सुविधा मिल जाती है.
सस्ता हो गया प्लान
नए प्लान के लॉन्च के साथ ही BSNL ने अपने एक 365 दिन वाले एक रिचार्ज प्लान की कीमत भी कम कर दी है. इस प्लान की कीमत कंपनी ने पूरे 100 रुपये कम किए हैं. इसके बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी के इस प्लान में लोगों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. वहीं इसमें यूजर्स को इसमें टोटल 600GB डेटा बिना किसी डेली लिमिट के मिलता है. साथ ही प्लान में डेली 100 फ्री SMS भी यूजर्स को दिए जाते हैं. इस प्लान की कीमत पहले 1999 रुपये थी जो अब घटकर 1899 रुपये हो गई है. बता दें कि यह प्लान ऐसे लोगों के लिए बेहतर माना जाता है जो बीएसएनएल सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं और वह इसे सेकेंडरी सिम के रूप में इस्तेमाल करते हैं.
यह भी पढ़ें:
OpenAI ने लॉन्च किया अपना सर्च इंजन, Google और Microsoft को हुई टेंशन!