जमुई. अगर आप छठ महापर्व में घर जाना चाहते हैं और आपको ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है, तो कोई बात नहीं. रेलवे ने छठ को लेकर कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जिनमें से कई ट्रेनें किउल- जसीडीह रेलखंड से होकर गुजरेंगी. अगर आप भी झाझा, किउल, जमुई, जसीडीह जैसे स्टेशन से होकर यात्रा करने वाले हैं, तब आप इन ट्रेनों से यात्रा कर सकते हैं. दरअसल, छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है.
आसनसोल रेल मंडल के मुख्य संपर्क अधिकारी दीप्तिमय दत्त ने बताया कि यह कदम खासकर उन यात्रियों के लिए उठाया गया है जो छठ पर्व मनाने के लिए अपने घरों की ओर यात्रा करना चाहते हैं. इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा का अवसर मिलेगा.
गोरखपुर से कोलकाता के लिए स्पेशल ट्रेन
सीपीआरओ ने बताया कि छठ को लेकर ट्रेन संख्या-05052 गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 02, 09 और 16 नवंबर को गोरखपुर से दोपहर 12:05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:20 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या-05051 कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 03, 10 और 17 नवंबर को कोलकाता से दोपहर 1:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इन ट्रेनों के मार्ग में जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे. इससे यात्रियों को अपनी पसंद के अनुसार यात्रा करने का विकल्प मिलेगा और वे सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
मऊ से कोलकाता के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
मुख्य संपर्क अधिकारी दीप्तिमय दत्त ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मऊ जंक्शन से कोलकाता के लिए भी ट्रेन संख्या-05064 स्पेशल ट्रेन 06 और 13 नवंबर को प्रत्येक बुधवार को दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 11:20 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या-05063 कोलकाता-मऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन 07 और 14 नवंबर को कोलकाता से दोपहर 1:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07:00 बजे मऊ जंक्शन पहुंचेगी. इन ट्रेनों में भी शयनयान और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे. रेलवे प्रशासन ने इन विशेष ट्रेनों का परिचालन करके यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी है, जिससे कि छठ पर्व के अवसर पर हर यात्री अपने घर पहुंच सके और त्योहार का आनंद ले सके. इस प्रकार की व्यवस्थाओं से न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि त्योहार के दौरान यात्रा के अनुभव को भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
Tags: Bihar News, Festival Special Trains, Indian railway, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 21:30 IST