नई दिल्ली. शेयर बाजार में पैसा लगाने वाला हर निवेशक मल्टीबैगर स्टॉक की खोज में रहता है. खोजे भी क्यों नहीं, आखिर कौन नहीं चाहता कि उसका पैसा भी दिन-दोगुना रात चौगुना बढ़े. अगर आप भी किसी मल्टीबैगर शेयर की तलाश में है तो आपको ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Authum Investment & Infrastructure) के शेयर पर दांव लगाना चाहिए. इस शेयर का भाव आज से पांच साल पहले मात्र 2.57 रुपये था जो अब बढ़कर 1600 रुपये हो चुका है. इस तरह पिछले पांच साल में नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी का शेयर 65,000 फीसदी से अधिक का मुनाफा दिया है.
बीएसई के डेटा के अनुसार, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का मार्केट कैप 28,400 करोड़ रुपये से अधिक है. पिछले 6 महीनों में इस शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है और इस अवधि में इस मल्टीबैगर शेयर ने 101 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में ऑथम इन्वेस्टमेंट शेयर की कीमत में 121 फीसदी का उछाल आया है तो साल 2024 में यह 67 फीसदी मजबूत हुआ है. सितंबर 2024 के अंत तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.95% थी, जो एक मजबूत होल्डिंग को दर्शाती है.
ये भी पढ़ें- क्यों क्रेडिट कार्ड बांटने में कंजूसी कर रहे हैं बैंक? इन आंकड़ों से सबके खड़े हुए कान
20 हजार लगाने वाला बना करोड़पति
5 साल पहले, 1 नवंबर 2019 को इस स्टॉक की कीमत केवल 2.57 रुपये थी. 1 नवंबर 2024 को ऑथम इन्वेस्टमेंट का शेयर 1,676.45 रुपये पर बंद हुआ. अगर किसी ने इस शेयर में 5 साल पहले 10,000 रुपये का निवेश किया होता और अब तक निवेशित रहा है तो आज उसका निवेश 65 लाख रुपये की शक्ल ले चुका है. इसी तरह, पांच साल पहले 20,000 रुपये का निवेश अब 1 करोड़ रुपये हो चुका है और 50,000 रुपये का निवेश 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो चुका है.
कंपनी की आर्थिक स्थिति
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड ऑपरेशंस रेवेन्यू में 49% की गिरावट आई है, जो 1,092.65 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले यह 2,151.75 करोड़ रुपये था. इसी तरह, शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा भी 56% घटकर 842.77 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि पिछले साल यह 1,939.81 करोड़ रुपये थ. खर्च बढ़कर 157.24 करोड़ रुपये हो गए, जो एक साल पहले 107.79 करोड़ रुपये थे.
अप्रैल-सितंबर 2024 की छमाही में, कंपनी के ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2,509.59 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर बढ़ा है. हालांकि, शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,939.41 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,146.35 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Money Making Tips, Multibagger stock, Share market
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 15:45 IST