3 रुपये का शेयर ₹100 के पार पहुंचा, मल्टीबैगर स्टॉक ने ₹50,000 के बना दिए ₹15 लाख

नई दिल्ली. विस्को ट्रेड एसोसिएट्स (Visco Trade Associates) के शेयरों ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है. एक समय पर इस शेयर की कीमत 3 रुपये हुआ करती थी लेकिन आज यह 100 रुपये के पार पहुंच गया है. इस कंपनी ने 3 साल में 2900 परसेंट का रिटर्न दिया है. केवल 1 साल में ये शेयर 390 फीसदी बढ़ चुका है.

1 नवंबर को इस शेयर की कीमत बीएसई पर 100.80 रुपये थी. 3 साल पहले यह 3 रुपये में मिल रहा था. यानी 3 साल में इसके निवेशकों को 2900 फीसदी का रिटर्न मिला है. मनीकंट्रोल के अनुसार, अगर किसी ने इस स्टॉक में तब 20,000 रुपये लगाए होते तो आज उसका निवेश बढ़कर 6 लाख रुपये हो गया होता. वहीं, 50,000 रुपये लगाने वाले के पास केवल एक इस स्टॉक से 15 लाख रुपये का फंड बन गया होता.

ये भी पढ़ें- Bullet Train : 20 में से 12 नदी पुल बनकर तैयार, जल्‍द बुलेट ट्रेन चलाने NHSRCL ने दिन-रात किया एक

शेयरों का प्रदर्शन
विस्को ट्रेड एसोसिएट्स का शेयर पिछले 1 साल में 389 फीसदी बढ़ा है. वहीं. इस साल अब तक ये शेयर 236 परसेंट ऊपर गया है. इसका 52 हफ्तों का हाई 108.37 रुपये है तो इस शेयर ने 20 सितंबर 2024 को छुआ था. कंपनी की स्थापना 1983 में हुई थी और इसका मार्केट कैप आज 242 करोड़ रुपये है. कंपनी में करीब 70 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है.

कंपनी के वित्तीय नतीजे
विस्को ट्रेड एसोसिएट्स का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही में वार्षिक आधार पर 67 फीसदी से ज्यादा घटकर 22.53 करोड़ रुपये पर आ गया है. जबकि एक साल पहले यह करीब 70 करोड़ रुपये था. कंपनी का मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 32 फीसदी बढ़कर 10.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Multibagger stock, Share market

Source link