1 साल में टूटी शादी, जैकी श्रॉफ की पत्नी संग जुड़ा नाम, लगातार फ्लॉप हुईं 6 फिल्में फिर अचानक हो गए इंडस्ट्री से गायब

नई दिल्ली.  बॉलीवुड में कई एक्टर्स रहे जिन्होंने कुछ ही समय में बेशुमार सफलता हासिल की, लेकिन फिर उनके स्टारडम का सितारा ऐसा डूबा कि वो अचानक गायब ही हो गए. साहिल खान एक ऐसे ही एक्टर थे जिन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी फिटनेस से भी दर्शकों पर कमाल का असर छोड़ा था. ऑडियंस के बीच उनका क्रेज कुछ ऐसा था कि उनकी तुलना उन दिनों सलमान खान से होती थी. साहिल खान का एक्टिंग स्टाइल और बॉडी सलमान खान से काफी मिलता-जुलता था.

साहिल खान ने काफी कम समय में खूब लोकप्रियता हासिल की थी. उनकी फिल्मों को दर्शक काफी पसंद करते थे. ‘स्टाइल’, ‘एक्सक्यूज मी’ जैसी फिल्मों में नजर आए साहिल खान को म्यूजिक वीडियो से रातों-रात पहचान मिली थी. उनका म्यूजिक वीडियो इतना जबरदस्त हिट रहा था कि चारों तरफ उनकी ही चर्चा होने लगी थी.

टाइगर श्रॉफ की मां के साथ जुड़ा था नाम
अपने अभिनय से ज्यादा साहिल खान ने अपनी निजी जिंदगी से सुर्खियां बटोरी हैं. उनका नाम कई बार विवादों में रह चुका है. एक्टर का नाम जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ जुड़ा था. टाइगर श्रॉफ की मां आयशा ने एक्टर उनपर उनके पैसे न लौटाने के आरोप लगाए थे जिसके बाद से उनके लिंकअप की खबरें सामने आने लगी थीं. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते पर कभी कोई टिप्पणी नहीं की थी.

1 साल में टूट गई थी शादी
साहिल खान की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो एक्टर ने साल 2004 में मॉडल नीगार खान से शादी की थी, लेकिन उनकी य़े शादी एक साल भी नहीं टिक पाई थी. एक साल के अंदर ही कपल का तलाक हो गया था. शादी के कुछ समय बाद ही कपल के बीच अनबन शुरू हो गई थी और मामला तलाक पर जाकर खत्म हुआ.

फिटनेस ट्रेनर बन छाप रहे करोड़ों
फिल्मों की दुनिया से पूरी तरह दूर होने के बाद एक्टर ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू कर दिया था. अब इन दिनों एक जिम और फिटनेस ट्रेनर के रूप में काम कर रहे हैं और खून नाम कमा रहे हैं.

Tags: Entertainment news., Jackie Shroff, Sohail khan

Source link