VIDEO: शिमला के बाजार में बेटे संग घूमीं दीपिका कक्कड़, पहाड़ी लुक में आईं नजर

  • November 03, 2024, 15:19 IST
  • entertainment NEWS18HINDI

मुंबई. दीपिका कक्कड़ हाल में पति शोएब इब्राहिम और बेटे रुहान के साथ शिमला ट्रिप पर गईं. इस ट्रिप की झलक उन्होंने अपने फैंस को दिखाई. दीपिका फैमिली संग शिमला में सुंदर पहाड़ों के बीच खुशी के पल बिताते हुए नजर आईं. वीडियो में शोएब और रुहान को घुड़सवारी का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. शोएब और दीपिका शिमला के ट्रेडिशनल आउटफिट पहने हुए नजर आए. उन्होंने डेनिम के साथ कुर्ता पहना. शोएब ने पहाड़ी टॉपी पहनी हुई थी, जो उन्हें स्थानीय टच दे रहा था. शोएब इब्राहिम और उनके बेटे रुहान भी ट्रेडिशन पहाड़ी टोपी में प्यारे लग रहे थे. इब्राहिम फैमिली शिमला के बाजार भी घूमी और शॉपिंग भी की.

Source link