कार्तिक आर्यन ने गर्लफ्रेंड के नाम पर तोड़ी चुप्पी, कपिल के शो पर ‘भूल भुलैया 3’ एक्टर की मां ने दिया हिंट

नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन की लव लाइफ अक्सर फैन्स के लिए हॉट टॉपिक रही है. द ग्रेट इंडियन कपिल शो में कार्तिक आर्यन ने अपनी को-स्टार विद्या बालन के साथ शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कई मजेदार खुलासे किए. शो पर विद्या बालन ने कार्तिक आर्यन से उनकी गर्लफ्रेंड का नाम पूछा जिसपर एक्टर की मां के जवाब ने सभी को हैरान कर दिया. दोनों की इस बातचीत को शो के प्रोमो में भी देखा जा सकता है.

कार्तिक आर्यन और विद्या बालन ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर ट्रुथ और डेयर नाम का गेम खेलते हैं जिस पर विद्या एक्टर से पूछती है कि तुम्हारी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है? वो कहती हैं, ‘फिल्म की शूटिंग के दौरान वो हमेशा फोन पर रहता था. मैं उसके बगल में जाकर खड़ी हो जाती थी कि शायद मुझे कोई हिंट मिल जाए. वो सिर्फ मीटू, मीटू कहता था, तो मुझे कुछ पता ही नहीं चला’.

कार्तिक की मां ने किया बड़ा खुलासा
बिद्या बालन ने कहा कि वो मी टू और मी टू वाला मी टू नहीं, बल्कि उसका नाम ही मीतू है. विद्या बालन जानना चाहती थीं कि क्या कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड हैं. इसपर ‘प्यार का पंचनामा’ एक्टर की मां कहती हैं कि किस-किस का नाम लेगा, एक होगी तो बताएगा ना, यहां तो न जाने कितनी हैं. ये सुनते ही सेट पर मौजूद सभी लोग हंसते-हंसते बेहाल हो जाते हैं.

सारा अली खान को किया था डेट
मां का जवाब सुनकर कार्तिक आर्यन शर्म से लाल हो जाते हैं. वो और विद्या बालन हंसते-हंसते सोफे पर गिर जाते हैं. बता दें, फिल्म ‘लव आजकल 2’ की शूटिंग के दौरान कार्तिक आर्यन सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान को डेट कर रहे थे. दोनों का रिश्ता फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही खत्म हो गया था.

Tags: Kartik aaryan, Vidya balan

Source link