स्पेन के किंग फिलीप VI पर प्रदर्शनकारियों ने कीचड़ फेंका. किंग फिलिप वालेंसिया की यात्रा के दौरान बाढ़ प्रभावितों से मिल रहे थे. इस दौरान किंग फिलिप और रानी पर लोगों ने हमला कर दिया.
Spain King Net worth: जनता जब बगावत पर उतरती है तो राजा-महाराजा या सुल्तान किसी के सम्मान की परवाह नहीं करती है. कई देशों में छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर जनविद्रोह हुए और उन मुल्कों के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सत्ता छोड़नी पड़ी. ऐसा ही कुछ स्पेन के किंग फिलीप के साथ हुआ. हालांकि, यहां कोई विद्रोह नहीं बल्कि राजा को अपनी प्रजा के गुस्से का सामना करना पड़ा. शाही साम्राज्य के मालिक किंग फिलीप VI पर लोगों ने बीच सड़क कीचड़ उछाल दिया. दरअसल किंग फिलीप और क्वीन लेटिजिया को जनता के गुस्से का शिकार उस वक्त होना पड़ा, जब वे वालेंसिया की यात्रा के दौरान बाढ़ प्रभावितों से मिल रहे थे. इसी दौरान गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने स्पेन के राजा और रानी पर कीचड़ और अन्य वस्तुओं से हमला किया.
दरअसल, स्पेन में बाढ़ में 200 से अधिक लोग मारे गए. यह बाढ़ पिछले कुछ दशकों में आई सबसे भीषण बाढ़ थी. इस प्राकृतिक आपदा में जीवित बचे लोगों को खोजने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस हालात का जायजा लेने के लिए स्पेन के किंग और क्वीन बाढ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे थे. वैसे तो स्पेन के किंग फिलीप VI के पास अकूत संपत्ति है फिर भी वे यूरोप के सबसे गरीब राजाओं में गिने जाते हैं. आइये आपको बताते हैं किंग फिलीप की नेटवर्थ और उनकी रॉय फैमिली के बारे में…
ये भी पढ़ें- आपका आरएसी टिकट कनवर्ट हो सकता है वेटिंग में, रेलवे ने बताई इसकी असल वजह
कौन हैं किंग फिलीप VI
किंग फिलिप VI, स्पेन के मौजूदा किंग हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी संपत्ति लगभग 2.8 मिलियन डॉलर (23 करोड़ रुपये से ज्यादा) है. रॉयल हाउस ने बयान कहा था कि राजा की संपत्ति में बचत खातों और शेयरों में केवल 2.3 मिलियन यूरो हैं. इसके अलावा, उनके पास 305,000 यूरो से अधिक मूल्य की कला, प्राचीन वस्तुएं और आभूषण हैं. राजा की संपत्ति मुख्य रूप से पिछले 25 वर्षों में उनके भत्ते से प्राप्त हुई, जो 4.3 मिलियन यूरो से अधिक है.
रेडिट की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन के किंग फिलिप VI यूरोप के सबसे गरीब राजा हैं. उनके पास कोई संपत्ति या ज़मीन नहीं है. किंग फिलिप को 2014 में राजगद्दी उनके पिता जुआन कार्लोस से उस वक्त मिली जब स्पेन गहरी मंदी से जूझ रहा था.
Tags: American billionaires, High net worth individuals, Success Story
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 15:24 IST