दिल्‍ली से सोहना जाने में लगेंगे बस 25 मिनट, 12 नवंबर को मिलेगी बड़ी सौगात

नई दिल्ली. राष्‍ट्रीय राजधानी से हरियाणा के सोहना की ओर जाने में अब वाहन चालकों यमुना खादर, ओखला विहार और बटला हाउस जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाम में नहीं फंसना होगा. 12 नवंबर से दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे का दिल्‍ली वाला हिस्‍सा जनता के लिए खोला जा सकता है. एक्‍सप्रेसवे के इस हिस्‍से के खुलने से महारानी बाग से सोहना पहुंचने में केवल 25 मिनट लगेंगे. अभी यह सफर करीब ढाई घंटे में पूरा होता है. दक्षिण दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एक्‍सप्रेसवे के दिल्‍ली वाले हिस्‍से के जल्‍द खुलने की जानकारी दी है.

सांसद विधूड़ी ने बताया कि छह लेन का यह एक्‍सप्रेसवे और दो पुल— एक आगरा नहर के ऊपर और दूसरा गुड़गांव नहर के ऊपर — चालू होने के लिए तैयार हैं. बिधूड़ी ने कहा, “इस हाईवे और पुलों के खुलने से मथुरा रोड पूरी तरह से ट्रैफिक जाम से मुक्त हो जाएगी.”

ये भी पढ़ें- जापान से आएगी भारत में चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन, हवा से करेगी बात, होंगे केवल इतने स्टेशन

एलिवेटेड रोड पर फर्राटा भरेंगी कारें
कॉरिडोर का एलिवेटेड हिस्सा यमुना नदी के किनारे, यमुना खादर, ओखला विहार और बटला हाउस जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरता है. डाउनवर्ड रैंप महारानी बाग के पास बनाया गया है और यह डीएनडी फ्लाईओवर के अश्रम प्रवेश के पास सड़क को पार करेगा. बिधूड़ी ने कहा कि इन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर 5,500 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इस सड़क का इस्‍तेमाल फरीदाबाद, पलवल, और सोहना की ओर जाने के लिए किया जा सकता है.

बिधूड़ी ने कहा, “यह केवल एक वैकल्पिक मार्ग नहीं है. यह मथुरा रोड पर होने वाले गंभीर ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थायी समाधान प्रदान करेगा. महारानी बाग से सोहना पहुंचने में 2.5 घंटे लगते हैं, लेकिन इन पुलों और हाईवे के खुलने के बाद यात्रा का समय केवल 25 मिनट रह जाएगा.”

मीठापुर से कैली इंटरचेंज खंड भी तैयार
फरीदाबाद में बाईपास पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का मीठापुर से कैली इंटरचेंज तक 24 किलोमीटर का हिस्सा तैयार हो गया है. बाईपास पर सेक्टर-30 ऐतमादपुर, सेक्टर-28, बसेलवा कॉलोनी, खेड़ीपुल, बीपीटीपी पुल के पास, सेक्टर-दो, सेक्टर-दो आईएमटी के पास प्रवेश निकास प्वाइंट बन गए हैं. इन सभी जगह अंडरपास बन गए हैं. इस सेक्‍शन के भी जल्‍द ही खुलने की उम्‍मीद है.

Tags: Business news, Delhi news

Source link