‘1 ऐसी फिल्म, जिसे भारत में…’, आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ में ऑडियंस को मिलेगा रोमांच का डबल डोज

नई दिल्ली. बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार आयुष्मान खुराना जल्‍द ही हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म ‘थामा’ में नजर आएंगे. वह अपनी इस मूवी को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं, जो अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हाल ही में आयुष्मान खुराना ने ‘थामा’ फिल्म को लेकर बात की और बताया कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं.

आयुष्मान खुराना ने वैरायटी डॉट कॉम से बातचीत में कहा, ‘मैं उत्साहित हूं कि दिनेश विजान (प्रोड्यूसर) को लगता है कि यह मेरे लिए उनकी ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में थामा के रूप में एंट्री करने का सबसे अच्छा समय है.’ एक्टर ने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में थामा’ की अनूठी स्थिति के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि, ‘थामा हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पहली प्रेम कहानी है, जो बेहद ही रोमांचक होने वाली है.’



Source link