सगाई में दुल्हन से जब हटीं नजरें, अनकंफर्टेबल हो गई थीं स्टारवाइफ, बहनों ने छोड़ा साथ, ससुर ने सिखाया सबक

नई दिल्ली. चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे बॉलीवुड की चर्चित स्टारवाइफ हैं. इन दिनों वो नेटफ्लिक्स के शो ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ में दिख रही हैं. इस शो पर उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं. भावना ने अपनी सगाई से जुड़ा एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि उनकी सगाई में पहली बार सलमान खान को देख उनका परिवार खुशी से झूम उठा था. सब कोई इतना उत्साहित था कि उनकी लाइमलाइट छिन गई थी.

भावना इस किस्से का जिक्र करते हुए कहती हैं कि उन दिनों एक्टर्स को देखना इतनी आम बात नहीं थी. ऐसे में उनकी सगाई में जब सलमान खान, रेखा जैसे सितारे पहुंचे तो लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. रिश्तेदार तो दूर उनकी सगी बहनों ने भी उनका साथ छोड़ दिया और वो सलमान खान के साथ फोटो क्लिक करवाने लगीं. इस सबको देखते हुए भावना पांडे को काफी शर्मिंदगी हुई थी.

ससुर ने दिया सबक
स्टारवाइफ ने आगे खुलासा किया कि उनके रिएक्शन को देखते हुए उनके ससुर ने उन्हें समझाया था कि अगर एक्टर्स को देखकर लोग ऐसे उत्साहित न हों, तो वो दिक्कत की बात है. भावना पांडे और चंकी पांडे की शादी को 25 साल से ज्यादा समय हो चुका है. नेटफ्लिक्स के इस शो पर दर्शकों को दोनों की जिंदगी के कई पहलुओं से वाकिफ होने का मौका मिला है.



Source link