छोटे ट्रेडर दबाकर लगा रहे स्विगी IPO में पैसा, GMP गिर रहा, फिर कहेंगे लेकर फंस गए!

नई दिल्ली. फूड डिलीवरी और क्विक-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी Swiggy के IPO को दूसरे दिन यानी 7 नवंबर को 35 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, 16 करोड़ शेयरों के मुकाबले 5.56 करोड़ शेयरों के लिए बोली प्राप्त हुई.

रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के लिए निर्धारित कोटा 84 प्रतिशत भरा, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 14 प्रतिशत और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अपने आरक्षित हिस्से के 28 प्रतिशत शेयरों के लिए बोली लगाई. वहीं, कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित शेयरों की बुक 1.15 गुना सब्सक्राइब हुई.

ये भी पढ़ें- 1 रुपया दो 7 लाख लो! आपके पास भी है अगर ये नोट तो समझिए आपकी निकल पड़ी

जीएमपी
बेंगलुरु की इस कंपनी ने IPO के पहले दिन एंकर निवेशकों से 5,085 करोड़ रुपये जुटाए थे. हालांकि, Swiggy के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) कंपनी के शेयरों के लिस्टिंग गेन के प्रति कमजोर रुझान दर्शा रहा है. IPO Watch और Investor Gain जैसी ग्रे मार्केट प्रीमियम पर नज़र रखने वाली वेबसाइटों के अनुसार, Swiggy के शेयरों का GMP 6-15 रुपये की रेंज में है, जिससे 1-3 प्रतिशत की लिस्टिंग गेन का अनुमान लगाया जा रहा है.

आईपीओ की डिटेल्स
Swiggy का IPO 8 नवंबर तक ₹371 से ₹390 के प्राइस बैंड में सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. इस IPO के जरिए कंपनी का लक्ष्य कुल 11,327 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसमें से ₹4,499 करोड़ रुपये नए शेयर जारी कर और ₹6,828 करोड़ रुपये ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) से जुटाए जाएंगे.

कहां यूज होगा फंड
प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर Swiggy का मूल्यांकन लगभग ₹95,000 करोड़ रुपये तक होने का अनुमान है, जबकि इसके प्रतिद्वंद्वी Zomato का वर्तमान में ₹2.25 लाख करोड़ का मार्केट वैल्यूएशन है. ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, नए जारी शेयरों से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी तकनीकी निवेश, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, ब्रांड मार्केटिंग, व्यापार विस्तार और ऋण चुकाने में करेगी.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: IPO, Share market

Source link