कोस्ट गार्ड ने उबर के साथ कैंसिल की डील, फौजियों के परिवार को मिलनी थी सस्ती राइड

नई दिल्ली. कोस्ट गार्ड ने उबर के साथ सस्ती राइड के संबंध में की जा रही डील को रद्द कर दिया है. कोस्ट गार्ड की ओर से पुष्टि कर दी गई है. भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना की ओर से उनके डील रद्द करने की पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, दोनों जल्द ही ऐसा करेंगे.

यह निर्णय हाल ही में हुए विवाद के बाद आया है, जिसमें कई विशेषज्ञों और सोशल मीडिया यूजर्स ने सर्विसेज के द्वारा अपने परिवार की निजी जानकारी एक प्राइवेट कंपनी के साथ साझा करने को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने यह चिंता जताई थी कि इससे डेटा सुरक्षा पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.

क्या थी डील
एयर फोर्स, कोस्ट गार्ड और नेवी ने उबर के साथ एक डील की थी जिसमें सैनिकों के परिवार को कंपनी द्वारा बेहतर प्राइस पर राइड मुहैया कराई जानी थी. हालांकि, इसके लिए सेनाओं को अपने सैनिकों और उनके परिवार के लोगों की जानकारी उबर को देनी पड़ती. उबर उनके निजी डाटा को एक्सेस कर सकता था. इसलिए लोगों द्वारा इस फैसले पर सवाल उठाए गए. जानकारों का कहना था कि हैकर्स आज के समय में इतने एडवांस हो गए हैं कि वह आराम से उबर के सिस्टम को हैक करके निजी जानकारी निकाल सकते हैं और फिर उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस बारे में जैसे ही और जानकारी आती है इस खबर को अपडेट किया जाएगा.

FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 18:43 IST

Source link