नई दिल्ली. टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही हैं. ‘स्प्लिट्सविला 5’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसी शोज में नजर आ चुके टीवी एक्टर नितिन चौहान का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को मुंबई में उन्होंने आखिरी सांस ली. वो सिर्फ 35 साल के थे. नितिन के निधन की खबर सामने आने के बाद पूरी टीवी इंडस्ट्री शोक में है.
महज 35 साल की उम्र में नितिन ने आखिरी सांसें लीं. वह यूपी के अलीगढ़ रहने वाले थे. नितिन को ‘दादागिरी 2’ जीतने के बाद बड़ी पहचान मिली थी. एक्टर के अचानक निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया है. उनके निधन का जानकारी सोशल मीडिया पर उनकी को-स्टार विभूति ठाकुर ने दी है.
साथी कलाकारों ने की मौत की पुष्टि
साल 2022 में नितिन को आखिरी बार सब टीवी के शो ‘तेरा यार हूं मैं’ में दिखा गया था. शो के उनके को-स्टार सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की. वहीं, उनकी को-स्टार रहीं विभूति ठाकुर की पोस्ट के मुताबिक, नितिन ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
‘काश तुम सारी परेशानियों का सामना कर पाते…’
विभूति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नितिन संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे…वाकई हैरान और दुखी हूं, काश तुम्हें इतनी ताकत मिलती कि तुम सारी परेशानियों का सामना कर पाते… काश तुम मानसिक रूप से मजबूत होते- अपने शरीर की तरह’.
विभूति का पोस्ट.
परिवार और पुलिस ने नहीं दिया कोई बयान
जानकारी के मुताबिक, नितिन के पिता अपने बेटे का पार्थिव शरीर लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं. शव को अलीगढ़ लाया जाएगा, जहां एक्टर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल नितिन के परिवार या पुलिस की तरफ से इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
Tags: TV Actor
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 07:50 IST