नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने फैंस के साथ बड़ी खुशखबरी साझा की है. कपल ने 8 नवंबर को अपनी पहली प्रेग्नेंसी की जानकारी दी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया है.
कपल के फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें प्रेग्नेंसी की बधाई दे रहे हैं. अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने जनवरी 2023 में करीबियों की मौजूदगी में शादी की थी. कपल 2025 में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे.
एक्ट्रेस के पोस्ट के बाद क्रिकेट और बॉलीवुड जगत के तमाम सितारे उन्हें बधाई मैसेज भेज रहे हैं, जिससे सोशल मीडिया पर जश्न जैसा माहौल बन गया है.
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 18:14 IST