05
उन्होंने कहा कि यूट्यूब से देखकर वेस्टर मशरूम की खेती शुरू करना फायदे का सौदा रहा. उन्होंने डाल्टनगंज से बीज खरीदे. गेहूं का 20 किलो भूसा, 25 ग्राम वेबस्टीन, 50 ग्राम चूना, 125 ग्राम फोर्मलिन और 100 लीटर पानी को आपस में मिलाया. इसके बाद इसे 20 घंटा पानी में छोड़ दिया. आगे पानी से भूसे को निकालकर धूप में सुखा दिए. धूप में इतना ही सुखाना है, जितना में भूसे में नमी बरकरार रहे. प्लास्टिक के बैग में 4 इंच भूसा की लेयर बनाई. इसके बाद बीज डालकर 3 से 4 लेयर तैयार किया. हैंगिंग विधि से लटका दिए.