इतनी गिर गई iPhone 15 की कीमत! यहां मिल रही अब तक की सबसे तगड़ी डील, जानें ऑफर डिटेल्स

iPhone 15 Discount Offer: एप्पल (Apple) ने कुछ समय पहले अपना लेटेस्ट फोन आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 Series) को बाजार में लॉन्च किया था. इस फोन के लॉन्च के बाद से ही पुराने मॉडल्स की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं आईफोन 15 के बारे में जिसपर अभी शानदार डिस्काउंट मिल रहा है. दरअसल, यह ऑफर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर दिया जा रहा है.

यहां मिल रहा डिस्काउंट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 के 128GB वेरिएंट पर ऑफर चल रहा है. इस समय यह फोन 69,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है. लेकिन इस फोन पर यहां पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे महज 58,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

इसके लावा Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट करने पर आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल जाएगा. इतना ही नहीं इस फोन पर 32 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. हालांकि यह ऑफर आपके पुराने डिवाइस के ब्रांड और कंडिशन पर निर्भर करता है.

iPhone 15 के फीचर्स

अब इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ ग्लास बैक पैनल मिलता है. ये फोन IP68 की रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से भी नहीं खराब होता है. फोन में 6.1 इंच का HDR10 डिस्प्ले दिया गया है. वहीं फोन में A16 Bionic चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है. इतना ही नहीं ये फोन आउट ऑफ द बॉक्स यह iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. फोन में 6GB तक रैम के साथ 512GB तक के स्टोरेज का विकल्प मिलता है. फोन में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.

यह भी पढ़ें:

43 इंच की स्मार्ट टीवी पर मिल रही 44 फीसदी तक की छूट Sony से लेकर Samsung तक के मॉडल्स शामिल

Source link