अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा को खल रही मेंटर की कमी, खुद से किए 9 वादे- ‘न शराब और न ही…’

नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस को लेकर काफी जुनूनी हैं. एक्ट्रेस के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से साफ है कि वे इस महीने वेलनेस चैलेंज ले रही हैं, जो अर्जुन कपूर के ब्रेकअप के खुलासे के बाद सामने आया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना ‘नवंबर चैलेंज’ शेयर किया है, जिसमें शराब और टॉक्सिक लोगों से दूरी रहने की बात कही गई है.

मलाइका अरोड़ा ने शराब से दूरी, आठ घंटे की नींद, मेंटर की जरूरत, रोजाना वर्कआउट सहित 10 स्वस्थ रहने के 9 पैमाने निर्धारित किए हैं. यह ‘चैलेंज’ उनके सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक नोट शेयर करने के बाद आया है. जब से अर्जुन कपूर ने ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशनल इवेंट में अपने ब्रेकअप को कन्फर्म किया, तब से मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस की ‘नवंबर चैलेंज’ लिस्ट पर आप भी गौर फरमाएं.

(फोटो साभार: Instagram@malaikaaroraofficial)

अर्जुन कपूर ने जब रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड स्टार ने हाल में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा था- ‘हर एक पॉजिटिव विचार एक मौन प्रार्थना है जो आपके जीवन को बदल देगी. आपका दिन शुभ हो.’ फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि क्या ये मैसेज ब्रेकअप के बाद उनकी संवेदनाओं को दर्शाते हैं. ‘सिंघम अगेन’ के एक प्रमोशनल इवेंट में अर्जुन कपूर ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बात करते हुए कहा कि वे अब सिंगल हैं.

अर्जुन कपूर ने ‘बुरे वक्त’ का किया जिक्र
अर्जुन के उलट मलाइका ने अपने ब्रेकअप पर चुप्पी साधी हुई है. दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें महीनों से ध्यान खींच रही थीं. काम की बात करें, तो अर्जुन कपूर को रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में डेंजर लंका के रूप में काफी पसंद किया जा रहा है. एक्टर ने हाल में खुलासा किया कि जब उन्होंने फिल्म की शूटिंग की थी, तब वे अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर में थे. एक्टर पिछली कई फिल्में फ्लॉप रही थीं.

Tags: Arjun kapoor, Malaika arora

Source link