पटना. दीपावली और छठ पूजा के बाद पटना के सर्राफा बाजार में शादी सीजन के लिए रौनक बरकरार है. फेस्टिवल सीजन में सोने चांदी की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद अब कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. शादी की शॉपिंग के लिए यह बेस्ट टाइम है. विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे जैसे शादियों का सीजन नजदीक आएगा, कीमतों में फिर से उछाल देखी जायेगी. फिलहाल खरीदारी का बेस्ट टाइमिंग है. यही कारण है कि फेस्टिवल सीजन के बाद भी बाजार की रौनक बनी हुई है. सोने में दुबई और टर्किश की ज्वेलरी की मांग अधिक है.
सोने का लेटेस्ट रेट
फेस्टिवल सीजन के बाद आज, रविवार को पटना के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 77900 रुपये प्रति 10 ग्राम से बिक रहा है. जो दिवाली के समय 80 हजार के भी पार था. इसके अलावा, 22 कैरेट सोना भी 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, जबकि 18 कैरेट सोना 60,700 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है.
चांदी की चमक जारी
रविवार को चांदी का भाव अब 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम तक हो गया है. फेस्टिवल सीजन में यह एक लाख प्रति किलो के पास पहुंच गया था. पुराने चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी 84500 रुपए प्रति किलो है. फेस्टिवल सीजन में यह 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया था.
पुराने आभूषणों के एक्सचेंज रेट
22 कैरेट पुराने सोने के आभूषणों का एक्सचेंज रेट अब 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इसी तरह, 18 कैरेट पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 59200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.
शादी के सीजन के इस जोश और भावों में नरमी के कारण सोने-चांदी की खरीदारी एक बार फिर से जोर पकड़ रही है. पटना के सर्राफा बाजार में आने वाले कुछ दिनों में और भी अधिक रौनक देखने की संभावना है, क्योंकि शादी के इस सीजन में लोग अपने खास पलों को और भी विशेष बनाने के लिए सोने और चांदी की खरीदारी को प्राथमिकता दे रहे हैं.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 11:58 IST