‘लड़की की तरह बचाओ-बचाओ…’, आमिर खान पर जब चिम्पैंजी ने कर दिया हमला, अजय देवगन ने बचाई थी जान

नई दिल्ली. अजय देवगन और आमिर खान ने साल 1997 में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म ‘इश्क’ में काम किया था. काजोल और जूही चावला भी फिल्म का हिस्सा थे. रिलीज के बाद ‘इश्क’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. हाल ही में अजय देवगन और आमिर खान ने एक इवेंट में शिरकत की. उस दौरान आमिर खान ने बताया कि ‘इश्क’ की शूटिंग के दौरान अजय देवगन ने कैसे उन्हें चिम्पैंजी से बचाया था.

आमिर खान और अजय देवगन शनिवार को ‘तेरा यार हूं मैं’ फिल्म के मुहूर्त लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे, जो डायरेक्टर इंद्र कुमार के बेटे अमन की डेब्यू फिल्म है. इवेंट में आमिर खान ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी होती है जब भी मैं अजय से मिलता हूं. हम अक्सर नहीं मिलते, लेकिन जब भी मिलते हैं, बहुत प्यार और गर्मजोशी से मिलते हैं. मुझे वो इंसान बहुत पसंद है.’

आमिर खान पर चिम्पैंजी ने किया था हमला
इसके बाद अजय देवगन ने कहा, ‘हमने इश्क के सेट पर बहुत मजा किया था, हमें एक और फिल्म साथ में करनी चाहिए.’ इस पर आमिर खान ने कहा कि हां, हमें जरूर करनी चाहिए. उन्होंने आगे बताया कि फिल्म इश्क की शूटिंग के दौरान चिम्पैंजी ने उन पर हमला कर दिया था.

चलती गाड़ी में चिम्पैंजी ने किया था हमला.

अजय देवगन ने आमिर खान को बचाया
आमिर खान ने कहा, ‘फिल्म के एक सीन के दौरान चिम्पैंजी ने मुझ पर हमला कर दिया. अजय देवगन ने मुझे बचाया और कार से खींचकर मुझे बाहर निकाला.’ इस पर अजय देवगन ने आगे कहा, ‘लेकिन यह सब आमिर की वजह से हुआ. वह चिम्पैंजी पर पानी छिड़क रहे थे और फिर लड़की की तरह बचाओ बचाओ चिल्लाकर भाग रहे थे.’

आमिर खान और अजय देवगन की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म दुनियाभर में अब तक 291 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. वहीं, आमिर खान अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ लेकर आ रहे हैं, जो इस साल क्रिसमस के मौके पर दस्तक दे सकती है.

Tags: Aamir khan, Ajay Devgn, Bollywood news, Entertainment news.

Source link