नई दिल्ली. अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के सदस्य हैं और अपने खाते का बैलेंस या पिछले योगदान का विवरण देखना चाहते हैं, तो अब यह काम और भी आसान हो गया है. EPFO ने इसके लिए एक मिस्ड कॉल सुविधा शुरू की है. इस सेवा का उपयोग करने के लिए आपका मोबाइल नंबर यूनिफाइड पोर्टल पर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए.
यदि आपका UAN बैंक खाता नंबर, आधार या पैन में से किसी एक के साथ लिंक है, तो आप केवल 9966044425 पर मिस्ड कॉल देकर अपने खाते की जानकारी मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं. मिस्ड कॉल करते ही कॉल अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाएगी और आपको कोई शुल्क भी नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ें- छोटे ट्रेडर दबाकर लगा रहे स्विगी IPO में पैसा, GMP गिर रहा, फिर कहेंगे लेकर फंस गए!
EPF बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया
मिस्ड कॉल से
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें.
यह कॉल बिना किसी शुल्क के अपने आप कट जाएगी.
आपके UAN में लिंक किसी भी KYC डिटेल के आधार पर आपको बैलेंस जानकारी मिलेगी.
ऑनलाइन कैसे चेक करें
EPFO की वेबसाइट (epfindia.gov.in) पर जाएं और “For Employees” सेक्शन पर क्लिक करें.
“Member Passbook” पर क्लिक करें, जो आपको एक नई वेबसाइट passbook.epfindia.gov.in पर ले जाएगी.
यहाँ UAN, पासवर्ड और कैप्चा भरकर लॉगिन करें.
आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद आप अपना अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं.
EPF बैलेंस चेक करने की यह प्रक्रिया न केवल सरल है, बल्कि इसमें कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लगता. EPFO के इस कदम से कर्मचारियों के लिए अपने खाते का बैलेंस और योगदान की जानकारी पाना आसान हो गया है.
Tags: Business news, Epfo
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 21:30 IST