ट्रंप जीते तो रॉकेट बनी ये क्रिप्‍टोकरेंसी, बिटकॉइन से 5 गुना ज्‍यादा चढ़ा रेट

नई दिल्‍ली. अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत के बाद क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट के अच्‍छे दिन आ गए हैं. सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी, बिटकॉइन का भाव तो रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. लेकिन, पिछले सात दिनों में सबसे ज्‍यादा उछाल डॉजकॉइन के रेट में हुआ है. टेस्‍ला मालिक एलन मस्‍क समर्थित इस क्रिप्‍टो के भाव पिछले एक सप्‍ताह में ही 90 फीसदी तक उछल गए हैं. इस तरह इसका रेट लगभग दोगुना हो गया है. वहीं, इसी अवधि में बिटकॉइन की कीमत में केवल 18 फीसदी की वृद्धि हुई है. यानी डॉजकॉइन का भाव बिटकॉइन के मुकाबले पांच गुना ज्‍यादा बढ़ा है.

कॉइनमार्केटकैप डॉट कॉम के अनुसार, आज दोपहर बाद 3 बजे डॉजकॉइन पिछले चौबीस घंटों के मुकाबले 22.81 फीसदी की तेजी के साथ $0.2774 पर ट्रेड कर रही थी. इसका मार्केट कैप $40.76 बिलियन था. 4 नवंबर को डॉजकॉइन का रेट 0.15 डॉलर था. डॉजकॉइन एलन मस्‍क की फेवरेट क्रिप्‍टोकरेंसी है और वे गाहे-बगाहे इसका समर्थन करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें-  सगाई टूटी तो किसके पास रहेगी इंगेजमेंट रिंग, 60 साल से चले आ रहे विवाद पर कोर्ट ने दिया फैसला

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बिटकॉइन
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बिटकॉइन की मांग बढ़ी है और इसकी कीमत $81,541.66 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है. पिछले चौबीस घंटों में बिटकॉइन का भाव 2.72 फीसदी तो एक सप्‍ताह में 18 फीसदी चढ़ा है. इथेरियम की कीमत पिछले चौबीस घंटों में 0.87 फीसदी गिरी है तो सप्‍ताहभर में 29 फीसदी चढ़ी है. टीथर की कीमत पिछले चौबीस घटों में 0.06 फीसदी तो सोलाना की कीमत 2 फीसदी चढ़ी है.

इन कॉइन में आया जबरदस्‍त उछाल
डॉजकॉइन ही नहीं बल्कि कुछ छोटी क्रिप्टोकरेंसी ने भी पिछले एक हफ्ते में निवेशकों को मालामाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. क्रोनोस का रेट एक हफ्ते में 98 फीसदी बढ़ चुका है. नीरो बीते एक हफ्ते में 100 फीसदी रिटर्न दिया है. कारडानों की कीमत में एक हफ्ते में 77 फीसदी तो शिबा इनु का रेट 55 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. सुई कॉइन ने इस अवधि में निवेशकों को 71 फीसदी तो पेपे ने 53 फीसदी रिटर्न दिया है. इंजेक्टिव का रेट एक सप्‍ताह में 51 फीसदी बढ़ा है. इथेना ने भी निवेशकों पर जमकर पैसा बरसाया है और सप्‍ताह भर में इसके रेट में 66 फीसदी की वृद्धि हो रही है. रायडियम कॉइन का भाव भी 68 फीसदी उछल चुका है.

Tags: Business news, Cryptocurrency, Donald Trump

Source link