यूट्यूब पर धूम मचा रहा नया गाना, 7 दिन में मिले 22 लाख से ज्याद व्यूज, देखें म्यूजकि VIDEO

नई दिल्ली: गाने ‘रब मेरा’ ने यूट्यूब पर धूम मचाई हुई है. गाने ने मात्र एक सप्ताह में ही बाईस लाख से ज्यादा लोगों के दिलों को छुआ है. गाने को 2 नवंबर को रिलीज किया गया था. पिता-पुत्र के प्रेम पर बने गाने में 7 साल के मो. मुजतबा ने पुत्र का रोल निभाया है और दानिश अली ने पिता की भूमिका निभाई है. इस गाने के निर्माता निदेशक रणवीर गहलोत है और सहनिर्माता मोहम्मद मुर्तजा हैं. इस एल्बम के डायरेक्टर गुरूदेव के अनेजा हैं और तकनीकी निदेशक मुकेश टम्टा हैं.

ज्ञानलक्ष्मी प्रोडक्शन ने ‘रब मेरा’ से पहले ‘मोहब्बत के अलफाज’, ‘चंगे लोग’, ‘गुस्ताखियां’, ‘भुला सको तो कहो’ जैसे गाने रिलीज किए गए हैं. दिल्ली के ऐतिहासिक रीगल सिनेमा में आज ज्ञानलक्ष्मी प्रोडक्शन ने ‘रब मेरा’ गाने को मिली अपार सफलता पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, जिसमें तमाम सितारे पहुंचे थे. मुजतबा भारतीय विद्या भवन मेहता विद्यालय स्कूल में कक्षा दो के छात्र हैं. उनके स्कूल की दो शिक्षिकाएं नेहा शर्मा व श्वेता शर्मा भी इवेंट में मौजूद थीं जो छात्र की सफलता पर बहुत खुश नजर आईं.

इवेंट में जहां एक और पेपरस्टोन म्यूजिक के निदेशक वाइन अरोड़ा, रीगल सिनेमा के मालिक विशाल चौधरी, चैतन्य चौधरी, रीगल बिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश मलिक, ओबीसी कमेटी दिल्ली सरकार के माननीय सदस्य मनीष यादव के साथ-साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे, वहीं दूसरी और बॉलीवुड अदाकारा प्रिया सिंह और एक्टर राहुल बूचर भी मौजूद थे.

कुछ घंटों में मिल गए थे लाखों व्यूज
रब मेरा गाने के निर्देशक गुरूदेव के अनेजा ने बताया कि पिता-पुत्र के प्रेम पर आधारिक इस गाने के लिए हमें एक ऐसे बच्चे की तलाश थी जो इस भूमिका के साथ पूरा न्याय कर सके. मो. मुजतबा नाम के एक नन्हे बच्चे ने इस भूमिका को बखूबी निभाया. मुजतबा ने पहली बार कैमरे का सामना किया, मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि ये बच्चा पहली बार कोई किरदार निभा रहा है. इस गाने के सह-निर्माता मोहम्मद मुर्तजा ने कहा, ‘ये गाना ठीक-ठाक रहेगा ये तो मैंने सोचा था, मगर कुछ ही घंटों में ये लाखों दिलों के तार छूं लेगा, इसकी कल्पना भी मैंने नहीं की थी. ये अब हमारी पूरी टीम के लिए एक टॉनिक का काम करेगा और हम अपना अगला प्रोजेक्ट एक नए उत्साह के साथ शुरू करेंगे.

Tags: New song

Source link